See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 12:32:42

भारतीय किसान यूनियन भूमि पुत्र के प्रदेश महासचिव व जिला मीडिया प्रभारी बने : सुहैल खान

संगठन में गरीब व पुराने साथियों का सम्मान ना होने पर अब मेंने भाकियू भूमिपुत्र का दामन थाम लिया है

बुलंदशहर। जहांगीरपुर राष्ट्रीय कार्यालय बीरमपुर झाझर जेवर मार्ग जिला गौतम बुद्ध नगर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंन्द्र प्रताप द्वारा निवासी कस्बा जहांगीरपुर सुहैल खान को प्रदेश महासचिव पश्चिमी उत्तर प्रदेश व जिला मीडिया प्रभारी गौतम बुद्ध नगर के पद पर मनोनीत किया गया है सुहेल खान ने बताया कि मे 5 साल से भाकियू भानु मे काम पूरी ईमानदारी से कर रहा था संगठन में गरीब व पुराने साथियों का सम्मान ना होने पर  अब मेंने भाकियू भूमिपुत्र का दामन थाम लिया है राष्ट्रीय अध्यक्ष जी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को संगठन की नीतियों को ध्यान रखते हुए संगठन के लिए ईमानदारी निष्ठा के साथ मजबूत करूंगा और संगठन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूत करूंगा किसान गरीब मजदूरों की आवाज उठाने का किसानो की लड़ाई के लिए हमेशा संघर्ष करता रहूंगा बहुत जल्द एक बड़ी महापंचायत जहांगीरपुर क्षेत्र के किसानों की समस्याओं के लिए रखी जाएगी और समाधान भी कराया जाएगा इस मौके पर उपस्थित रहे केशव अग्रवाल प्रदेश सचिव राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप उर्फ धीरु भैया भारतीय किसान यूनियन भूमिपुत्र