See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-11 11:18:40

भड़ंगपुर में विवाहिता नंदनी की संदिग्ध हालात में मौत, प्रथम दृष्टया आत्महत्या का शक

ग्राम भड़ंगपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है

उजाला हितैषी एक्सप्रेस अमित कुमार 

हापुड़ । (अमित कुमार ) जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम भड़ंगपुर में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान 30 वर्षीय नंदनी के रूप में हुई है, जो अपने घर के दरवाजे पर चुन्नी से लटकी हुई मिली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने भी पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। मृतका नंदनी के पति दीपक कुमार मध्य प्रदेश की एक फैक्ट्री में कार्यरत हैं और होली पर ही कुछ समय के लिए गांव आए थे, जिसके बाद वे पुनः कार्यस्थल लौट गए थे। बताया गया कि नंदनी गांव में अकेली रह रही थी। पुलिस के अनुसार, दीपक और नंदनी की शादी को लगभग तीन वर्ष हो चुके थे और यह दोनों की दूसरी शादी थी। इस दंपति की कोई संतान नहीं थी और दीपक के माता-पिता का पहले ही देहांत हो चुका है। घटना के संबंध में बाबूगढ़ थाना प्रभारी विजय गुप्ता ने जानकारी दी कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन वास्तविक कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चलेगा। फिलहाल पुलिस नंदनी के परिजनों और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है और हर पहलू से मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ग्राम भड़ंगपुर निवासी नंदनी का यूं अचानक इस तरह मृत पाया जाना कई सवाल खड़े कर रहा है और पुलिस हर एंगल से मामले की तहकीकात कर रही है।