See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-12 00:45:32

पत्नी के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स कम होने का मामला थाने तक पहुंचा

इंस्टाग्राम पर उसके दो फॉलोअर्स कम हो गए। दूसरी ओर, पति ने आरोप लगाया कि पत्नी दिनभर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती है

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में पति-पत्नी के झगड़े का एक अनोखा मामला सामने आया। यहां एक महिला ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके पति की वजह से इंस्टाग्राम पर उसके दो फॉलोअर्स कम हो गए। दूसरी ओर, पति ने आरोप लगाया कि पत्नी दिनभर सोशल मीडिया पर व्यस्त रहती है और घर का कोई काम नहीं करती। इस विवाद ने पुलिस को भी असमंजस में डाल दिया।


पिलखुआ की रहने वाली महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे प्रताड़ित करता है और उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों को लेकर लगातार ताने मारता है। वहीं, पति का कहना था कि पत्नी केवल इंस्टाग्राम पर रील बनाने में समय बिताती है और घर की जिम्मेदारियां निभाने से बचती है। पति ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी प्रतिदिन दो रील बनाती है, लेकिन घर के कामों को पूरी तरह नजरअंदाज करती है।


पति के आरोपों का जवाब देते हुए पत्नी ने कहा कि घर के कामों की वजह से वह रील समय पर अपलोड नहीं कर पाती, जिससे उसके फॉलोअर्स कम हो रहे हैं। उसने यह भी दावा किया कि जब वह रसोई के कामों में लगी रहती है, तो उसका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रभावित होता है।


इस विवाद को लेकर दोनों को महिला थाने बुलाया गया, जहां महिला थाना प्रभारी अरुणा राय ने चार घंटे तक पति-पत्नी की काउंसलिंग की। थाना प्रभारी ने महिला को समझाया कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने में बुराई नहीं है, लेकिन इसे अपनी जिम्मेदारियों और पारिवारिक जीवन पर हावी नहीं होने देना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि एक स्वस्थ पारिवारिक जीवन में दोनों पक्षों को आपसी सहयोग और समझदारी दिखानी चाहिए।


इस काउंसलिंग के बाद दोनों ने अपनी-अपनी गलतियों को स्वीकार किया। पति ने वादा किया कि वह पत्नी के सोशल मीडिया शौक में बाधा नहीं डालेगा, और पत्नी ने यह आश्वासन दिया कि वह घर की जिम्मेदारियों और अपने ऑनलाइन शौक के बीच संतुलन बनाएगी।


सीओ सिटी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया है। दोनों ने आगे से इस तरह के विवाद से बचने और अपने पारिवारिक जीवन में शांति बनाए रखने का वादा किया। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित किया कि सोशल मीडिया के अत्यधिक उपयोग से पारिवारिक जीवन में संतुलन बनाए रखना बेहद जरूरी है।