See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2025-06-12 00:28:40

बछलौता गांव के तालाब से मिली रहस्यमय बाइक

बछलौता गांव में तीन वर्षों बाद ग्राम प्रधान के प्रयासों से तालाब की सफाई का कार्य शुरू किया गया

हापुड़।  ( अमित कुमार ) थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के बछलौता गांव में तीन वर्षों बाद ग्राम प्रधान के प्रयासों से तालाब की सफाई का कार्य शुरू किया गया। जैसे ही जेसीबी मशीन से तालाब की खुदाई हुई, ग्रामीणों ने तालाब में कुछ संदिग्ध वस्तु होने की सूचना दी। इस पर थाना बाबूगढ़ पुलिस को बुलाया गया।


मौके पर पहुंची पुलिस ने गहनता से जांच करते हुए जेसीबी की मदद से तालाब की तलाशी ली। तलाशी के दौरान तालाब से एक बाइक बरामद हुई। बाइक देखने से ऐसा प्रतीत हुआ कि यह हाल ही में तालाब में डाली गई है। पुलिस इस मामले को लेकर जांच में जुट गई है।


ग्रामीणों के बीच यह घटना चर्चा का विषय बन गई है। कुछ ग्रामीणों का मानना है कि बाइक को किसी अपराध के बाद तालाब में छिपाने के लिए फेंका गया होगा। पुलिस ने बताया कि बाइक के इंजन और चेसिस नंबर की जांच के जरिए इसके मालिक का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।


थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि जल्द ही बाइक मालिक की पहचान कर इस मामले की सच्चाई का खुलासा किया जाएगा। घटना के कारण गांव में रहस्य और उत्सुकता का माहौल है, और पुलिस की जांच से ही इसका समाधान हो पाएगा।