See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 12:09:09

बिना फिटनेस दौड़ रहे स्कूली वाहनों के विरूद्ध चेकिंग अभियान के एआरटीओ छवि सिंह ने दिए आदेश

ज्यादातर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मानकों के विपरीत बिना फिटनेस या स्कूल के नाम बिना पंजीकृत व अनुबंधित स्कूल वाहनों का संचालन किया जा रहा है

हापुड़ ।  सहित उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी अधिकारियों को 12 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक स्कूली वाहनों के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिए हुए हैं और ज्यादातर प्रदेश के अधिकांश जनपदों में मानकों के विपरीत बिना फिटनेस या स्कूल के नाम बिना पंजीकृत व अनुबंधित स्कूल वाहनों का संचालन किया जा रहा है ऐसे वाहनों के विशेष जांच किये जाने की आवश्यकता को लेकर योगी सरकार ने सभी परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं तो वहीं पूरे मामले में एआरटीओ हापुड़ छवि सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री के मंशा के अनुरूप स्कूल वाहन चालको व स्कूल प्रबंधकों को नोटिस भेजा गया है कि व मानकों के अनुरूपी सड़कों पर स्कूल वाहन चलाएं और इस संबंध में परिवर्तन दल द्वारा सड़कों पर उतरकर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।