See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 12:04:05

ट्रैक्टर ट्राली की चपेट आने से बाइक सवार युवक की मौत

दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई इस हादसे में एक बाइक सवार की टैक्टर ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई

बुलंदशहर । पहासू थाना क्षेत्र में दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई इस हादसे में एक बाइक सवार की टैक्टर ट्राली के नीचे दबने से मौत हो गई मंगलवार को देर शाम को पहासू कस्बे में नवदुर्गा अस्पताल के समीप दो बाइक सवारों की आपस में जोरदार टक्कर हो गई जिसमें बाइक चालक 25 वर्षीय मोहन सिंह पुत्र नरसी पहासू से शिकारपुर की ओर जा रही टैक्टर ट्रॉली के नीचे जा गिरा और उसकी मौक़े पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक मोहन पुत्र नरसी ग्राम तुलसी गढ़ी थाना डिबाई का रहने वाला बताया गया  वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना पहासू पुलिस ने घायल रूपेंद्र पुत्र दुर्गा प्रसाद मोंटी पुत्र तारा सिंह को उपचार के लिए पहासू सामुदायिक स्वास्थ्य पर पहुँचाया जहां से घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।