See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 11:56:09

बरहाना में आवारा कुत्तों से भारी परेशानी।

बरहाना में आवारा कुत्तों से हो रही परेशानी से प्रत्येक जन परेशान है।

बुगरासी। क्षेत्र के गाँव बरहाना में आवारा कुत्तों से हो रही परेशानी से प्रत्येक जन परेशान है।आलम ये है कि ये कुत्ते झुंड बनाकर आम रास्तों पर खडे रहते हैं ।झुंड को देखकर बडे आदमी भी डर के मारे भगा.नही पाते.है किसी ने भगाने की कोशिश भी की तो इनका झुंड उस व्यक्ति के पीछे दौड पडता है जिसको उसको अपनी जान बचानी भारी पड जाती है।कई महिलाओं को ये कुत्ते अपना निशाना बना चुके है।सविता त्यागी व कुसुम त्यागी ने बताया की हम रोजाना की सुबह सुबह अपने घेर पर जा रहे थे सामने कुत्तों का झुंड दिखाई दिया जल्दी निकलने के लिये हमने झुंड को भगाना चाहा लेकिन भागने की बजाय हमारे पीछे दौडकर हमें पैर में काट लिया जिसके लिये सरकारी अस्पताल स्याना में 5 दिन जाकर इंजेक्शन लगवाने पडे। बॉबी किराना स्टोर के मालिक बॉबी त्यागी ने बताया कि दिन में तो ये आवारा कुत्तों का झुंड परेशान करता है। रात भर भोंक भोंककर सोने नही देते है ।रात में कई बार उठकर भगाना पडता है।अब ऐसे में बेचारे ग्रामीण किससे शिकायत करें जो इन कुत्तों के झुंड से छुटकारा पाया जा सके।