See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 11:46:22

भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने किया धरना प्रदर्शन

काली नदी की कोई साफ सफाई नहीं हो पाई जिस कारण गांव में काली नदी का प्रदूषित पानी खेतों में आ गया है

बुलंदशहर। में चौधरी कुलदीप गुड्डू एनसीआर अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन चढूनी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने काली नदी के सौंदर्यकरण साफ सफाई के लिए काफी पैसा जनपद बुलंदशहर को दिया था जिसमें सदर विधायक श्री प्रदीप चौधरी  के द्वारा भ्रष्टाचार के आरोप लिखित रूप में पत्र जारी करके लगाएं गए थे  काली नदी की कोई साफ सफाई नहीं हो पाई जिस कारण गांव याकूबपुर  बैलोट मीरपुरा रमपूरा दौलतगढ़ अचेजा बनवारीपुर आदि गांव में काली नदी का प्रदूषित पानी खेतों में आ गया  है जिससे फसल खराब हो रही है व गेहूं की फसल की बुवाई भी नहीं हो पाएगी हरियाणा सरकार के द्वारा गन्ना का मूल्य ₹400 प्रति कुंतल पंजाब सरकार के द्वारा गन्ना का मूल्य 410 प्रतिरूप कुंतल निश्चित किया हुआ है परंतु उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा कोई मूल्य निर्धारण नहीं है जबकि पश्चिमी उत्तर प्रदेश गन्ना उत्पादन के क्षेत्र में काफी आगे है माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग है कि गन्ना का मूल्य ₹450 प्रति कुंतल करने का कष्ट करें चकबंदी में महा भ्रष्टाचारी चरम पर है तहसीलों में भ्रष्टाचार चरम पर है ग्राम पंचायत की भूमी पर अवैध कब्जे भू माफियाओं ने कर रखे हैं जिन की जनपद बुलंदशहर में बार-बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है केवल रिपोर्ट तक सीमित है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रहे हैं मुख्यमंत्री ईमानदार हैं संत हैं परंतु जनपद बुलंदशहर भ्रष्टाचार के मामले में पूर्ण रूप से फेल है जिलाधिकारी महोदय को भ्रष्टाचार की शिकायत पर सख्त से सख़्त कार्रवाई करनी चाहिए काली नदी के पानी से जो फसल बर्बाद हुई है काली नदी की सफाई हो ताकि किसान अपने खेतों की बुवाई कर सकें आज युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष बुलंदशहर रोहित चौधरी निवासी सलेमपुर को वरिष्ठ पदाधिकारी राष्ट्रीय महासचिव मनोज नागर प्रदेश अध्यक्ष सूबे सिंह डागर मंडल अध्यक्ष सोनू तेवतिया जिला अध्यक्ष विष्णु चौधरी मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा मेरठ प्रदेश अध्यक्ष युवा मोर्चा विकास चौधरी व अन्य पदाधिकारी की सहमति से नियुक्त किया गया इस मौके पर डॉक्टर नहीं राजेंद्र सिंह राजेंद्र चौधरी व्यंजन लोग मौजूद रहे