See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 11:43:09

फेंसिंग काटकर दबंगों द्वारा प्लाट पर अवैध कब्ज़े का आरोप

कुछ दबंगों द्वारा एक खाली पड़े प्लाट पर कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है।

बुलन्दशहर। कोतवाली नगर क्षेत्र में पुलिस मुख्यालय से महज़ दो सौ मीटर की दूरी पर कुछ दबंगों द्वारा एक खाली पड़े प्लाट पर कब्ज़ा करने का मामला सामने आया है। प्लाट स्वामी ने इसकी शिकायत पुलिस कप्तान से की है बता दें कि कोतवाली नगर क्षेत्र निवासी इरशाद अहमद ने एसएसपी श्लोक कुमार को शिकायती पत्र देते हुए बताया है कि  उनका नगर के काला आम चौराहे डीएम रोड स्थित  ब्रहमपुत्र कम्पलेक्स में एक  प्लाट स्थित है जिसपर कुछ दबंग लोगों द्वारा कब्ज़ा करने की कोशिश की जा रही है। बीते माह 12 नवम्बर को   शाम के 7 से 9 के बीच पीड़ित की अनुपस्थिति में  मार्किट के कुछ दबंग लोगों द्वारा  तारों की फेंसिंग को काटकर अवैध कब्जा करने की कोशिश की गई जिसकी सीसीटीवी फुटेज पीड़ित द्वारा जब देखी गई तो आरोपियों की पहचान हो गई। पीड़ित इरशाद अहमद ने इसकी शिकायत जब पुलिस कप्तान श्लोक कुमार से की तो पुलिस कप्तान ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही दोषियों के विरुद्ध उचित कार्यवाही की जाएगी।