See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 11:41:31

23 दिसंबर को सिसौली से कोई बड़ा ऐलान करने की घोषणा

गौतम बुध नगर का प्रशासन हरकत में आ गया है।

बुलंदशहर  में चौधरी राकेश टिकैत जी के द्वारा गौतम बुधनगर के आंदोलन के मद्देनज़र 23 दिसंबर को सिसौली से कोई बड़ा ऐलान करने की घोषणा के तुरंत बाद गौतम बुध नगर का प्रशासन हरकत में आ गया है।आज कलेक्ट्रेट सभागार में संयुक्त किसान मोर्चा की  मैडम कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ,जिलाधिकारी श्री मनीष वर्मा से सौहार्दपूर्ण वार्ता हुई ।लगभग तीन घंटे तक चली वार्ता में प्रशासन की ओर से एडीएम प्रशासन मंगलेश दुबे व ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे । मैडम कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि जेल में बंद किसानो की रिहाई की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है ,एक से दो दिन में सभी किसान जेल से बाहर आ जाएँगे।आंदोलन के दौरान किसानों की ज़ब्त गाड़ियों व ट्रैक्टरों को भी तुरंत प्रभाव से छोड़ने का आदेश दिया ।मैडम कमिश्नर एवं डीएम साहब ने भरोसा दिलाया कि बहुत जल्दी ही किसानों की मांगों दस प्रतिशत प्लॉट एवं 2013 के भूमि अधिग्रहण कानून को लागू करने को लेकर संयुक्त  किसान मोर्चा की शासन स्तर पर बातचीत आरंभ करायी जाएगी ।बातचीत के द्वारा ही उक्त समस्याओं का हल निकाला जाएगा।वार्ता बहुत ही शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई । मीटिंग से बाहर निकलकर संयुक्त किसान मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि आदरणीय टिकैत साहब के द्वारा 23 दिसंबर से पहले संयुक मोर्चा के द्वारा किसी भी तरह के धरना प्रदर्शन की कोई भी घोषणा नहीं की गई है और ना ही ऐसी कोई योजना है।यदि कोई भी व्यक्ति या संगठन इस तरह का कोई आंदोलन या प्रदर्शन करता है तो यह उसका व्यक्तिगत निर्णय होगा तथा इसकी ज़िम्मेदारी स्वयं आंदोलन कर्ता  की होगी । संयुक्त किसान मोर्चा इसके लिए ज़िम्मेदार नहीं होगा ।