See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-18 11:37:58

प्रवीण पाठक ने 5th नेशनल योगासन चैंपियनशिप मैं जीता गोल्ड

प्रवीण कुमार पाठक ने 56 खिलाड़ियो के बीच संघर्ष कर एक स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश को दिलाया ।

बुलंदशहर । में प्रवीण कुमार पाठक पुत्र श्री भानुप्रकाश पाठक स्वर्गीय माता श्रीमती गायत्री देवी जो की रसूलगढ़ पहासू जिला बुलंदशहर के निवासी हैं। जिन्होंने आर्टिस्टिक सिंगल मैं प्रतिभाग किया यह चैंपियनशिप 12 दिसंबर 2024  से 16 दिसंबर 2024 तक महात्मा गांधी स्टेडियम, तुमकुर,(कर्नाटक) में आयोजित किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे प्रवीण कुमार पाठक ने 56 खिलाड़ियो के बीच संघर्ष कर एक स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश को दिलाया । प्रवीण पिछले 8 वर्षों से योग कर रहे हैं। और योग मैं M.Sc योगा Scince किया हुआ हैं। और वह खेलों इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स, नेशनल गेम्स मे भी काफ़ी मेडल प्राप्त कर चुके हैं। वह निरंतर आपने माता-पिता, गुरु व आपने साथियों के आशीर्वाद का जीकर करते हैं। जिससे उनको सफलता प्राप्त होती है।