See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 11:59:46

छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण किये गये

श्रीमती वंदना रोहतगी ने संयुक्त रूप से छात्रों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण किये

हापुड़। गढ़मुक्तेश्वर नगर स्थित श्री भागीरथी संस्कृत महाविद्यालय में  मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ  द्वारा छात्रों को निशुल्क स्मार्टफोन एवं टेबलेट वितरण योजना स्वामी विवेकानंद के अंतर्गत संस्कृत छात्रों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट फोन मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार रोहतगी एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती वंदना रोहतगी ने  संयुक्त रूप से छात्रों को स्मार्टफोन एवं टैबलेट वितरण किये मुख्य अतिथि सर्वेश कुमार रोहतगी ने कहा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संस्कृत के छात्रों के लिए बहुत अच्छी पहल है छात्रों के लिए छात्रवृत्ति स्मार्टफोन टैबलेट आदि के द्वारा छात्र आधुनिक शिक्षा को भी आसानी से पढ़ सकते हैं और संस्कृत को आसानी से पढ़ा जा सकता है संस्कृत देव वाणी है इस विद्यालय से अनेको विद्वानों ने संस्कृत की शिक्षा ग्रहण करके इस विद्यालय का नाम रोशन किया है आज भी इस विद्यालय के छात्र आने को पदों पर आसीन है विद्यालय के प्राचार्य मोहनलाल शर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया विद्यालय के अध्यापक अमित कुमार शर्मा ने मंच संचालन किया छात्रों ने संस्कृत संभाषण एवं संस्कृत गीत सुनकर अतिथियों का मन मोह लिया शास्त्री एवं आचार्य की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को स्मार्टफोन एवं  टैबलेट वितरण किया गया इस अवसर पर आचार्य अमित शर्मा, आचार्य विनोद शर्मा ,मनोज कुमार, गोविंद शर्मा ,हिमांशु शर्मा, विरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।