See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-17 13:41:02

बुलन्दशहर में ग्राहक जागरण पखवाड़ा का शुभारंभ।

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरण पखवाड़ा का शुभारंभ

बुलन्दशहर। जनपद बुलन्दशहर में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत द्वारा ग्राहक जागरण पखवाड़ा का शुभारंभ गीता बंसल के आवास पर आवास विकास कॉलोनी फर्स्ट,  आवास विकास पुलिस चौकी के पास, जनपद बुलंदशहर में किया गया। जिसका शुभारंभ पीतांबर शर्मा ने दीपक प्रचलित कर किया। ग्राहक जागरण पखवाड़ा में दस बिंदु की जानकारी दी गई। 1. ग्राहक पंचायत ग़ैर सरकारी,पंजीकृत, राष्ट्रीय स्तर पर पचास वर्षों से ग्राहक जागरण, ग्राहक प्रशिक्षण और ग्राहक समस्या समाधान के क्षेत्र में कार्य करने वाला संगठन है। 2. उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम १९८६ (२०१९) को लागू करने में ग्राहक पंचायत की प्रमुख भूमिका रही है। 3. यह अधिनियम २४ दिसंबर,१९८६ को पारित हुआ। इसलिए देश में २४ दिसंबर को “ग्राहक दिवस” के रूप में मनाया जा रहा है। ग्राहक पंचायत पूरे पखवाड़ा में अलग अलग विषय को लेकर देश भर में कार्यक्रम कर रहा है। 4. कल १५ दिसंबर से देश में “ग्राहक जागरण पखवाड़ा”का प्रारंभ होने जा रहा है, जिसका उद्घाटन कार्यक्रम ४५० से अधिक स्थानों पर होगा। 5. देश के सभी राज्यो में में ४०० से अधिक जिलों में और ३०० से अधिक तहसीलदार में “ग्राहक पंचायत टोली” सक्रियता से कार्यरत है 6. हम यह संदेश दे रहे है की वर्तमान की आर्थिक निति ग्राहक लक्षी नहीं परंतु व्यापार लक्षी है क्यूकी सभी आर्थिक व्यवहार में ग्राहक केंद्र बिंदु होने पर भी बाजार में वह केंद्र में नहीं है। 7. एम आर पी कितनी प्रिंट करनी चाहिए?इस के लिए न प्रतिबंध न कोई  कानून है। मनमानी तरीके से मनचाही एम आर पी प्रिंट हो रही है और ग्राहक को लूट रहे है। ग्राहक पंचायत इस हेतू कानून बनाने के लिए कार्य कर रही है। 8. ओ टी टी प्लेटफार्म पर हिंसा, खुल्ला सेक्स और अभद्र भाषा का उपयोग हो रहा है, यूवा गुमराह हो रहा है और सरकार धृतराष्ट्र बनकर पतन का महाभारत देख रही है। ग्राहक पंचायत ओटीटी प्लेटफार्म पर दिखाई जानेवाली वेब सिरिंज पर प्रतिबंध की मांग कर रही है। 9. ऑनलाइन गेम्स और भ्रामक विज्ञापनों के माध्यम छात्र और युवा को गुमराह कर रहे है, जुआ खेलने के आदती बनाते है और उनके भविष्य को बर्बाद कर रहे है। ग्राहक पंचायत सरकार से ऑनलाइन गेम्स पर सम्पूर्ण प्रतिबंध की माँग करती है। 10. हम सायबर और सोशल मीडिया के प्लेटफार्म से हो रहे फर्जी व्यापारी लूट के माध्यम से प्रत्येक ग्राहक को सावधान करने हेतू अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से सावधान कर रहे है।