See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-21 11:54:03

श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से श्यामनगर में निक्षय शिविर काआयोजित हुआ

बुधवार को श्री प्रेमचंद लोहिया ट्रस्ट की ओर से निक्षय दिवस का आयोजन किया गया।

हापुड़। बुधवार को श्री प्रेमचंद लोहिया ट्रस्ट की ओर से निक्षय दिवस का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डा. सुनील कुमार त्यागी के कुशल निर्देशन में जिला क्षय रोग विभाग की ओर इस आयोजन का पर्यवेक्षण किया गया। सभी केंद्रों पर टीबी के प्रति संवेदीकरण किया गया और लक्षणयुक्त रोगियों की टीबी जांच के लिए स्पुटम लिए गए। जिला क्षय रोग विभाग और मेरिनो इंडस्ट्रीज लि‌मिटेड द्वारा पोषित श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में श्यामनगर  में   निक्षय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला क्षय रोग अधिकारी (डीटीओ) डा. राजेश सिंह ने ग्रामीणों का टीबी के प्रति संवेदीकरण करते हुए बताया- दो सप्ताह से अधिक खांसी या बुखार, खांसी में बलगम या खून आना, रात में सोते समय पसीना आना, वजन कम होना, सीने में दर्द रहना, यह सब टीबी के लक्षण हो सकते हैं, इनमें से कोई भी लक्षण आने पर टीबी की जांच कराना जरूरी है। टीबी की जांच और उपचार की सुविधा सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपलब्ध है। डा. राजेश सिंह ने टीबी उन्मूलन कार्यक्रम में श्री प्रेमचंद लोहिया मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा किए जा रहे सहयोग की सराहना की बुधवार  को श्यामनगर  में आयोजन शिविर में टीबी जांच के लिए 6ग्रामीणों के स्पुटम (बलगम) ल‌िए गए, चार ग्रामीण को एक्स-रे के लिए रेफर किया गया। इसके अलावा बत्तीस ग्रामीण की ब्लड शुगर जांच की गई। शिविर में ट्रस्ट की ओर से मनबेंद्र नाथ सान्याल  , डा. पीएस अग्रवाल, डा. डीके अग्रवाल,  विनोद कुमार, लैब टैक्नीशियन यासीन अली, अनिल कुमार सुहैल खान और ईश्वरचंद का सहयोग रहा।  बता दें कि ट्रस्ट की ओर से जिला क्षय रोग विभाग के साथ मिलकर जनपद के अलग-अलग गांवों और क‌ालोनियों में बीस  निक्षय शिविरों का आयोजन किया जा चुका है।