See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-17 13:18:48

बेसिक शिक्षा अधिकारी बुलंदशहर के आदेश की शिक्षक कर रहे है अवहेलना

नियम विरुद्ध पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों द्वारा बीएसए के आदेश की अवज्ञा की जा रही है

बुलंदशहर अनुसूचित जाति जनजाति शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष याची शिक्षक नेता वेद प्रकाश गौतम ने बताया कि हाई कोर्ट द्वारा 415 शिक्षकों की पदोन्नति का आदेश रद्द होने के बाद बेसिक शिक्षा सचिव के आदेश के अनुक्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का आदेश निकले हुए 5 दिन गुजर गए हैं परंतु अभी तक शिक्षकों ने मूल विद्यालय ज्वाइन नहीं किया है। नियम विरुद्ध पदोन्नति प्राप्त शिक्षकों द्वारा बीएसए के आदेश की अवज्ञा की जा रही है उक्त के संबंध में जनपद के खंड शिक्षा अधिकारियों से आपके आदेश के अनुपालन में अवगत कराया गया है कि आपके द्वारा आधिकारिक माध्यम से सूचना अपर्याप्त है जिसकी वजह से कार्यमुक्त नहीं किया जा रहा है।याची शिक्षक नेता वेद प्रकाश गौतम ने बताया कि बीएसए के द्वारा आगामी दो कार्य दिवस में हाईकोर्ट के आदेश का अनुपालन पूर्ण नहीं कराया जाता तो याची को पुनः माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।