See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-17 13:08:20

बारात में शामिल लक्ज़री गाड़ियों में बैठे बारातियों का हुड़दंग

खिड़की और सनरूफ से बाहर उत्पात मचाते व रूपये उड़ाते की वीडियो वायरल

बुलंदशहर जहाँगीराबाद एक बारात में शामिल लग्ज़री गाड़ियों में सवार बारातियों द्वारा हुड़दंग मचाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नगर की सड़कों पर खुले आम मच रहे हुड़दंग को सभी लोग देखते रह गए। इसी बीच भीड़ में मौजूद कुछ लोगों ने इन गाड़ियों की वीडियो बना ली जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। नगर में समुदाय विशेष में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाराती आये थे। बारात में शामिल युवक लगभग आधा दर्जन महंगी लक्ज़री गाड़ियों में सवार थे। गाड़ियों में तेज आवाज में बज रहे साउंड पर गाड़ियों में सवार युवक कुछ ड्रिंक पीते हुए सनरूफ खोलकर व खिड़की से बाहर लटकर नोट उड़ाते हुए और झूमते हुए जा रहे थे। इस उत्पात की बाजार के दुकानदारों ने वीडियो बना ली। वीडियो वायरल होते ही स्थानीय पुलिस ने इन गाड़ियों का संज्ञान लिया और वीडियो के आधार पर गाड़ियों के नम्बरों की पहचान कर उन पर कार्यवाही की तैयारी में जुट गई है।