See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-17 13:05:50

खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारकर 15-20 किलो दूषित पनीर कराया नष्ट

खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने एक दुकान पर छापा मारकर दूषित पनीर की खेप पकड़कर उसे नष्ट कराया है।

बुलंदशहर जहाँगीराबाद  खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने जहाँगीराबाद बाजार में छापेमारी की। दुकानों का निरिक्षण करते हुए खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने एक दुकान पर छापा मारकर दूषित पनीर की खेप पकड़कर उसे नष्ट कराया है। इस कार्यवाही के बाद क्षेत्र में सिंथेटिक पनीर विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक खुर्जा में सिंथेटिक पनीर व दूध की फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद नगर निवासी एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर गाँधी चौक में सिंथेटिक पनीर बेचे जाने की पोस्ट डाली थी जिसके बाद से लगतार पनीर विक्रेता सावधानी बरतते हुए दाएं बाएं होकर पनीर बेच रहे थे। सोमवार को खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मुनेंद्र पाल राणा ने नगर के गांधी चौक स्थित एक दुकान पर छापा मारकर लगभग 15 से 20 किलो दूषित पनीर बरामद किया है। दूषित पनीर को खाद्य सुरक्षा निरीक्षक ने तत्काल जंगलों के गड्ढे में दबाकर नष्ट करवा दिया। इस मामले में खाद्य सुरक्षा निरीक्षक मुनेंद्र पाल राणा ने बताया कि फेसबुक पर वायरल पोस्ट का संज्ञान लेते हुए उनकी टीम पिछले कई दिनों से नगर में सक्रिय थी। आज दुकान खुलने की सूचना मिलने पर एक व्यापारी नेता की मौजूदगी में ही   एक दुकान से करीब 15 से 20 किलो दूषित पनीर बरामद किया। पूछताछ में दुकानदार ने  पिछले कई दिनों से दुकान बंद होने के कारण पनीर खराब होने की बात बताई है। दुकानदार को चेतावनी देकर दूषित पनीर को नष्ट कर दिया है।