See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-17 13:00:18

आस्था का अनूठा केन्द्र बालाजी मन्दिर जहां पेड़ हरा हो या सूखा किसी देवता से कम नहीं

प्राचीन बालाजी मन्दिर पर मन्दिर कमेटी के लोगों द्वारा पेड़ पर कुल्हाड़ी चलवाईं गई अब से पूर्व में भी पेड पर कुल्हाड़ी चलवाई गई और तेजाब भी डाला गया

बुलंदशहर  शिकारपुर नगर में प्राचीन बालाजी मन्दिर पर मन्दिर कमेटी के लोगों द्वारा पेड़ पर कुल्हाड़ी चलवाईं गई अब से पूर्व में भी पेड पर कुल्हाड़ी चलवाई गई और तेजाब भी डाला गया लेकिन प्रशासन को सबकुछ मालूम होते हुए भी पेड़ कटवाने वालों के खिलाफ कार्यवाही क्यों नहीं प्राचीन बालाजी मन्दिर है मन्दिर परिसर में चारदीवारी, आदि जितने भी निर्माण कार्य हुए है वे पेड़ और उनकी शाखाओं को बचाकर किए गए है विशाल वट वृक्ष की शाखाएं एक मंजिला की छत से गुजरते हुए जमीन तक पहुंच रही है इस पेड़ से लगता है कि पेड़ काफी वर्ष पुराना है निर्माण के समय छत में छेद छोड़ दिए गए लेकिन शाखा नहीं काटी और कुल्हाड़ी नहीं चलाई मान्यता है भगवान नहीं देते पेड़ काटने की इजाजत यहां हरा पेड़ तो दूर की बात है सूखा पेड़ भी नहीं काटा जाता मान्यता के अनुसार हर कार्य भगवान की इजाजत से किया जाता है निर्माण करते समय अवरोध बन रहे पेड़ को काटने के बारे में पांती (प्रतिमा के समक्ष पत्तियां रखकर) मांगी गई तो बावजी ने मनाही कर दी इस पर हर पेड़ को बचाकर निर्माण किया गया जब इस सम्बन्ध में वन विभाग के अधिकारी से जानकारी करनी चाही तो वन विभाग के अधिकारी ने फोन उठाना उचित नहीं समझा वन विभाग के अधिकारी फोन नहीं उठायेंगे तो फोन कोन उठायेगा वहीं नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से जब इस सम्बन्ध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द से जल्द कार्यवाही कि जायेंगी वहीं शिकारपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, से वार्ता कि गई तो उन्होंने बताया कि मेरे संज्ञान में ऐसा कोई मामला नहीं है अब देखना यह होगा की कार्यवाही होती है या लीपापोती हो कर रह जायेगी अब से पूर्व में भी प्राचीन बालाजी मन्दिर में पेड़ का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है ।