See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-17 12:56:43

भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ में हाईकोर्ट बैंच की माँग की

मन्त्री जी ने विनीत शारदा का माँग पत्र लेते हुए विश्वास दिलाया ।

हापुड़ । भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा भारत सरकार में क़ानून मन्त्री श्री अर्जुन राम मेघवाल जी से उनके दिल्ली लोक सभा कार्यालय में जाकर मिले भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने मेरठ में हाईकोर्ट बैंच की माँग की और माननीय क़ानून मन्त्री जी को माँग पत्र देते हुए विनीत शारदा ने कहाँ बहुत वक़्त से मेरठ को हाईकोर्ट बैंच मिले इसकी माँग चली आ रही है में आशा करता हूँ हमारा निवेदन स्वीकार कर हमारी माँग को स्वीकार करेंगे ।मन्त्री जी ने विनीत शारदा का माँग पत्र लेते हुए विश्वास दिलाया ।