See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-17 12:54:35

शैलेन्द्र का 58 वा स्मृति दिवस कार्यक्रम हापुड़ में आयोजित किया गया ।

उनके गीतों की लाइन एक आम व्यक्ति की दिल से निकलने वाली आवाज थी आज भी उनके गीत सदाबहार हैं।

हापुड़ । गीतकार, कवि और फिल्म निर्माता शैलेन्द्र  का 58 वा स्मृति दिवस कार्यक्रम , गौतम बुद्ध पुस्तकालय, लॉर्ड बुद्धा मार्ग, हापुड़ में आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि डॉo श्याम कुमार ( चेयरमैन , देवनंदनी हॉस्पिटल, हापुड़ ) ने शैलेन्द्र जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि शैलेन्द्र जी एक महान गीतकार कवि और फिल्म निर्माता और स्वाभिमानी व्यक्ति थे । उनके गीतों की लाइन एक आम व्यक्ति की दिल से निकलने वाली आवाज थी आज भी उनके गीत सदाबहार हैं। उन्होंने अनेकों गीत लिखे जैसे किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार  किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार जीना इसी का नाम है दोस्त दोस्त ना रहा मेरा जूता है जापानी आदि सैकड़ों गीत लिखे । कार्यक्रम बीड़ी संगम , गंगा राम रूसो, रामरतन बौद्ध , दिनेश प्रधान , सचिन कैन , नय्यर जी ,  अमिंद्र जी ने उनके गीत गा कर अपनी आद्रंजलि अर्पित की । कार्यक्रम का कुशल संचालन माo हीरा लाल ने किया  और  कार्यक्रम व्यवस्थापक असि० प्रोफेसर , आर्टिस्ट ओमपाल सिंह रहे । इस अवसर पर रविश राही , केपी सिंह , देवेंद्र भारती , सत्यप्रकाश गौतम , राजेंद्र कस्सप ,  आदित्य कुमार , रत्न अर्जुन , मनोज कुमार , दिनेश कुमार , नितिन कुमार , आकाश कुमार , अभिषेक , आदि उपस्थित रहे।