See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-16 04:30:56

दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा विश्व चैंपियनशिप में पदक जीत कर आए गतका खिलाड़ियों और कोच अमनदीप सिंह स्टीलमैन का सम्मान

विश्व चैंपियनशिप में 11 गोल्ड सहित कुल 30 पदक जीतने वाले गतक खिलाड़ियों और उनके कोच अमनदीप सिंह स्टीलमैन का सम्मान किया गया।

नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा हंगरी में आयोजित विश्व चैंपियनशिप में 11 गोल्ड सहित कुल 30 पदक जीतने वाले गतक खिलाड़ियों और उनके कोच अमनदीप सिंह स्टीलमैन का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका और संयुक्त सचिव सरदार जस्मीन सिंह नोनी की अगुवाई में कमेटी के पदाधिकारियों और सदस्यों ने इन बच्चों का सम्मान किया। इस मौके पर सरदार कालका और सरदार नोनी ने बताया कि मल्ल अखाड़े और गतका की यह विद्या गुरु साहिब की दी हुई है और आज इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों में अहम योगदान सरदार अमनदीप सिंह स्टीलमैन का है, जो समालाबाद में स्टीलमैन अकादमी चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि गतक से जुड़े इन बच्चों ने हंगरी में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में भाग लिया, जिसमें अकादमी के 11 और भारत से कुल 13 बच्चे गए थे, जिन्होंने 11 गोल्ड, 9 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज पदक जीते और देश का नाम रोशन किया। उन्होंने यह भी बताया कि मौके पर बच्चों ने देश के तिरंगे के साथ-साथ निशान साहिब भी लहराया, जो सिख कौम के लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि अमनदीप सिंह का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो रहा है और इस पर एक डॉक्युमेंट्री नेशनल जियोग्राफिक चैनल पर भी प्रसारित हो रही है। उन्होंने कहा कि सिखी की इस परंपरा को अमनदीप सिंह और उनकी अकादमी आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने इस मौके पर ऐलान किया कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी द्वारा इन 11 बच्चों को 11-11 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश है कि जो बच्चे सिखी रूप में देश और कौम का नाम रोशन करेंगे, दिल्ली कमेटी उनका सम्मान करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चों को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी पूरा समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि मल्ल अखाड़े और गतक की कला सिर्फ सीखने से नहीं आती, बल्कि गुरु साहिब की कृपा से आती है। इस मौके पर अमनदीप सिंह स्टीलमैन ने दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी का धन्यवाद किया जिन्होंने विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने पर बच्चों का सम्मान किया। उन्होंने कहा कि वह सिख संगतों का भी धन्यवाद करते हैं और विदेशों से मदद करने वालों का भी आभार व्यक्त करते हैं। उन्होंने बताया कि वह 250 से अधिक बच्चों को तैयार कर रहे हैं। उनका प्रयास है कि अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में हमारे बच्चे जीतें। उन्होंने बताया कि उनकी अकादमी में 75 खेल सिखाए जाते हैं और यदि कोई भी सिखना चाहता है तो वह उनसे संपर्क कर सकता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से विद्यार्थियों का मन भी सही दिशा में जाता है और बच्चों का भविष्य बनता है। उन्होंने कहा कि सिखी का प्रचार अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में जाकर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब बच्चे नशों की ओर जा रहे होते हैं, तो उन्हें रोकने का एकमात्र तरीका उन्हें खेलों से जोड़ना है। उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहते हैं कि हर शहर में खालसा अकादमी बने ताकि बच्चे सिखी रूप में रहते हुए खेलों से जुड़ सकें।