See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-16 04:29:35

गुरचरण सिंह द्वारा लिखी पुस्तक 'जगत गुरु बाबा' का विमोचन

सरदार हरमीत सिंह कालका ने प्रमुख हस्तियों के साथ मिलकर सरदार गुरचरण सिंह द्वारा लिखी पुस्तक 'जगत गुरु बाबा' का विमोचन किया।

नई दिल्ली । दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरमीत सिंह कालका ने प्रमुख हस्तियों के साथ मिलकर सरदार गुरचरण सिंह द्वारा लिखी पुस्तक 'जगत गुरु बाबा' का विमोचन किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है कि गुरु नानक देव जी की उदासियों पर शोध करके यह पुस्तक तैयार की गई है, जिसके लिए गुरचरण सिंह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने एक ओंकार शब्द के साथ सिखी की शुरुआत की, फिर गुरु अर्जन देव जी ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब की रचना की, जिसे पूर्ण करके गुरु गोविंद सिंह साहिब जी ने खालसा पंथ की साजना की और पंथ को श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के साथ जोड़ा। सरदार हरमीत सिंह कालका ने कहा कि दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के पास एशिया का सबसे बड़ा डिजिटल नेटवर्क है, जिसके माध्यम से हम छोटी-छोटी वीडियो के जरिए गुरु इतिहास को लोगों तक पहुंचाते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि चार दिन पहले गुरु तेग बहादुर साहिब जी का 350वां शहीदी वर्ष शुरू हुआ है, जिसे हम बड़े पैमाने पर मनाने के लिए प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा कि गुरु साहिब की कुर्बानी मानवता के लिए थी, और यह केवल एक धर्म तक सीमित नहीं थी। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि पूरे साल भर सर्व धर्म सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए इस दिन को बड़े स्तर पर मनाया जाएगा। इस समारोह में महारानी प्रणिति सिंह, इकबाल सिंह लालपुरा (चयरमैन, घटगिनती कमीशन), तरलोचन सिंह (पूर्व सांसद), डॉ. जसपाल सिंह (पूर्व सांसद), सरदार जगजीत सिंह दरदी (चयरमैन, चढ़दीकला फाउंडेशन), सरदार बलदेव सिंह भाटिया, सरदार लखविंदर सिंह, पुस्तक के लेखक सरदार गुरचरण सिंह, दिल्ली गुरुद्वारा कमेटी के धर्म प्रचार चेयरमैन जसप्रीत सिंह कर्मसर और अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।