See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-16 04:18:32

शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए सबको मिलकर करने होंगे प्रयास : वेदिता रेड्डी

छात्रों और छात्राओं में मानसिक व्यवहार को बेहतर बनाने हेतु तथा अन्य विषयों पर एक ज्ञापन सौंपा।

नई दिल्ली । दिल्ली की सरगम सामाजिक संस्था शमां एजुकेशनल एंड पॉलिटेक्निक सोसायटी के एक प्रतिनिधिमंडल ने महासचिव डॉक्टर फहीम बेग की अध्यक्षता में दिल्ली शिक्षा निदेशालय की निदेशक वेदिता रेड्डी से मिलकर स्कूलों में छात्र छात्राओं के ड्रॉप आउट, शिक्षा में अनुरूचि, गुमराह होकर आपराधिक गतिविधियों में संलिप्ता, छात्रों और छात्राओं में मानसिक व्यवहार को बेहतर बनाने हेतु तथा अन्य विषयों पर एक ज्ञापन सौंपा। डॉक्टर फहीम बेग, डॉक्टर सैय्यद एहतेशाम, सैय्यद शाहिद राहत, शिफा मिर्ज़ा, दिनारिया शकील भी उपस्थित रहे। वेदिका रेड्डी निदेशक शिक्षा दिल्ली सरकार ने कहा कि आपके द्वारा दिए गए सुझाव अमूल्य हैं और इन पर कार्य करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा जो भी नियम अनुसार कदम हैं वो उठाए जाएंगे और हम सबको मिलकर अपनी नई पीढ़ी के शैक्षिक उत्थान के लिए मिलकर काम करना होगा। प्रतिनिधि मंडल की ओर से निदेशक को पुष्पगुच्छ भेंट किए गए।