See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-20 12:58:06

सहारनपुर में स्कूल में बच्चों से टीचर धुलवा रहे थे अपनी कार, बीएसए ने बैठाई जांच

बच्चों से पढ़ाई के अलावा अन्य काम जैसे परिसरों की साफ सफाई कराना, निजी काम लेना की घटनाएं आम बात हो गई है

सहारनपुर- सहारनपुर जिले में सरकारी प्राइमरी स्कूलों के बच्चों से पढ़ाई के अलावा अन्य काम जैसे परिसरों की साफ सफाई कराना, निजी काम लेना की घटनाएं आम बात हो गई है।वहीं सोशल मीडिया पर  एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें ब्लाक पुंवारका क्षेत्र के प्राइमरी स्कूल के चार बच्चे स्कूल परिसर में खड़ी कार पानी से धोते हुए दिख रहे हैं। एक बच्चा गाड़ी की सफाई कर रहा है, दूसरा पानी डाल रहा और दो बच्चे पानी के पाइप पकड़े हुए हैं।इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए बेसिक शिक्षाधिकारी कोमल चौधरी ने खंड शिक्षाधिकारी को जांच कर शीघ्र ही रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। कोमल चौधरी ने कहा कि रिपोर्ट मिलने पर वह दोषी लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।