See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-16 03:28:56

बुद्ध जयंती पर तथागत बुद्ध को अर्पित किए गए श्रद्धा सुमन

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तथागत बुद्ध के सम्मुख दीप प्रजूलन कर वह पुष्प अर्पित कर तथा खीर का भोग लगाकर भगवान बुद्ध को याद किया।

हापुड़। जनपद हापुड़ में  बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर तथागत बुद्ध के सम्मुख दीप प्रजूलन कर वह पुष्प अर्पित कर तथा खीर का भोग लगाकर भगवान बुद्ध को याद किया। सैनी महासभा उत्तर प्रदेश व फ्रंट क्लब शास्त्री नगर हापुड़ के तत्वाधान में मीनाक्षी रोड पर एक संयुक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  तथागत बुद्ध जयंती पर प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया इस अवसर पर सदर विधायक विजयपाल आढती, डॉ. मुकेश सैनी, वेद प्रकाश, डॉ. के. पी. सिंह, गोपाल सिंह, मास्टर राकेश सैनी, ने दीप प्रज्वलित कर-कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभी ने भगवान बुद्ध के बताएं मार्ग पर चलने का वह उनकी शिक्षाओं को ग्रहण करने का आह्वान किया बुद्ध ने हमेशा शांति का पाठ पढ़ाया है बुद्ध दुनिया में लाइट ऑफ एशिया के नाम से जाने जाते हैं। इस अवसर पर मुकेश कुमार सीटीआई, अशोक कुमार सीटीआई, कौशल सैनी, हिमांशु सैनी, नंदकिशोर सैनी, मदन प्रकाश सैनी, देवी दयाल एडवोकेट, प्रभाकर, प्रभात कुमार, अमित सैनी, विनोद कुमार, कपिल कुमार, लखन सैनी, दीपक सैनी, हिमांशु सैनी आदि ने सहयोग किया।