See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-16 03:27:42

साइबर ठगों ने बैंक लिंक भेज कर दिव्यांग को बनाया 96569 रुपए ठगी का शिकार

साइबर ठगी की घटनाएं नहीं ले रही हमने का नाम प्रतिदिन बढ़ती जा रही साइबर ठगी की घटनाएं।

हापुड़। जनपद में साइबर ठगी की घटनाएं नहीं ले रही हमने का नाम प्रतिदिन बढ़ती जा रही साइबर ठगी की घटनाएं। साइबर ठग सीधे-साधे भोले भाले लोगों को ऑनलाइन अपने जाल में फसाने को लेकर नए-नए हथकंडे अपनाते हुए उनकी मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहे हैं।इसी क्रम में थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव कन्या कल्याणपुर निवासी दिव्यांग युवक राहुल के व्हाट्सएप नंबर पर बैंक लिंक भेज कर 96569 रुपए की ठगी की घटना को दिया गया अंजाम। पीड़ित युवक के द्वारा थाने में दी गई तहरीर में उल्लेख किया गया है कि उसके मोबाइल व्हाट्सएप नंबर पर 2 दिसंबर की शाम समय लगभग 4:30 बजे अनजान व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले व्यक्ति ने उसके व्हाट्सएप नंबर पर एसबीआई बैंक की जानकारी के लिए लिंक भेजा था। उसके द्वारा लिंक को खोलते ही उसके क्रेडिट कार्ड से चार बार में 96569 रुपए निकल गए। जिसको लेकर उसने अपने साथ हुई।इस ठगी के मामले में थाने में तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की मांग की है।