See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-16 03:20:44

अरुण कुमार मसंद लीगल सेल के हापुड़ जिला अध्यक्ष नियुक्त

जिला अध्यक्ष अरुण कुमार मसंद ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर पार्टी का प्रचार व प्रसार कर लोगों को जोड़ने का कार्य करूंगा।

 हापुड़ । आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्देशेखर आजाद  व  सांसद लोकसभा नगीना के निदेशानु‌सार पर भारत रत्न बाबा साहब डॉ बी. आर. अम्बेडकर व मान्यवर साहब कांशीराम की विचाराधारा बहुजन हिताय-बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए आजाद समाज पार्टी के लीगल सेल के राष्ट्रीय चैयरमेन ए  मोहन श्याम आर्य और प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजनीश गौतम,राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष विरेन्द्र कुमार शिरिष  व जिला अध्यास सुनील कुमार मंत्री और सभी सम्मानित अधिवक्तागणों की मौजूदगी में मनोनीत पत्र देते हुए  हापुड़ निवासी अरुण कुमार मसंद को भीम आर्मी भारत एकता मिशन एवं आजाद समाज पार्टी  लीगल सेल जनपद हापुड़ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए कहा कि हमें आपसे उम्मीद एवं विश्वास है कि जो जिम्मेदारी आपको दी गई है आप उसे पूर्ण निष्ठा व ईमानदारी से निभाएंगे। आजाद स‌माज पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं ने आशीष सिंह (एड०) व राकेश मसंद चैयरमेन राजपाल प्रॉपर्टीज, महीपाल सिंह, प्रधानाचार्य शरणबीर सिंह, मनोज श्रीकांत,विटटू जाटव महीपाल सिंह (मामा) सूरज कुमार-जितेन्द्र कुमार, राजू कुमार, बबलू कुमार - अनिल कुमार (चाचा) पप्पी कुमार - अमित कुमार और अन्य सभी सम्मानित सदस्यों द्वारा भी अरुण कुमार मसंद  को जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। तो वहीं नवनियुक्त जिला अध्यक्ष अरुण कुमार मसंद ने कहा कि मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूत करने के लिए जी तोड़ मेहनत कर पार्टी का प्रचार व प्रसार कर लोगों को जोड़ने का कार्य करूंगा। जिससे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी के हाथों को मजबूती मिलेगी।