See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-15 12:20:41

बैंक लॉकर से 30 लाख की चोरी का खुलासा, महिला आरोपी गिरफ्तार, पति फरार

एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार है

गाजियाबाद । गाजियाबाद की मोदीनगर पुलिस ने बैंक ऑफ बड़ौदा में हुए लॉकर चोरी मामले का खुलासा करते हुए एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका पति फरार है. गिरफ्तार महिला से चोरी के करीब 30 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं. मामले की शिकायत मोदीनगर थाने में करायी गई दर्ज : घटना 25 अक्टूबर 2024 को सामने तब आई जब आदर्श नगर, गुरुद्वारा रोड निवासी ईशा गोयल ने थाना मोदीनगर में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के अनुसार, बैंक ऑफ बड़ौदा, राज चौपला, मोदीनगर में उनके लॉकर से करीब 40 तोला सोना और 50 तोला चांदी चोरी हो गई. पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर जांच शुरू की और घटना की जांच के लिए दो टीमें बनाई गईं. पुलिस के मुताबिक, संदिग्ध 30 वर्षीय महिला निवासी आदर्श नगर को गिरफ्तार किया गया है. उसकी निशानदेही पर उसके घर से चोरी किए गए आभूषण बरामद हुए. पुलिस ने बरामदगी के बाद संबंधित धाराओं में संशोधन कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस पूछताछ में महिला आरोपी का खुलासा : पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसका और उसके पति नितिन गर्ग का भी बैंक में लॉकर है. 19 अक्टूबर को, जब वे अपना लॉकर ऑपरेट करने गए, तो पास वाला लॉकर खुला देखा. अंदर रखे सोने-चांदी के आभूषण देखकर लालच आ गया, और उन्होंने आभूषण चुरा लिए. वे इन्हें बेचने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और फरार आरोपी की तलाश जारी है. महिला आरोपी के पास से बरामदगी सोना: 361 ग्राम चांदी: 1.029 किलोग्राम