See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-14 06:00:29

किसान सेना ने सौंपा एसडीएम को ज्ञापन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर किसानों की चार मांगें पूरी करने की मांग की गई।

हापुड़। किसान सेना (अ) की हापुड़ इकाई के जिलाध्यक्ष आबिद हुसैन की अगुवाई में पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर किसानों की चार मांगें पूरी करने की मांग की गई।मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में आबिद हुसैन ने कहा है कि गौतम बुद्ध नगर में जो किसान आंदोलन कर रहे थे, जिसमें मातृ शक्ति भी शामिल है जिन्हें जेल में डाला गया है। उन्हें तत्काल प्रभाव व बिना किसी शर्त के छोड़ जाए। इसके अलावा गौतम बुद्ध नगर में जो किसान आंदोलन कर रहे थे उनसे जेल में मिलने की अनुमति दी जाए। साथ ही 10 प्रतिशत आवासीय भूखण्ड सन 1997 से लाभार्थी सभी किसानों को दी जाए तथा नया कानून 2013 लागू कराया जाए। *नोएडा में बनी कमेटी की सिफारिश को भी लागू किया जाए।ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला प्रभारी शमशाद सैफी, मेरठ मण्डल महासचिव श्यामसुंदर भुर्जी, महिला विंग की जिलाध्यक्ष दीपिका चुंग, युवा जिलाध्यक्ष दीपांशु वर्मा, रूहेल अहमद, अब्दुल कादिर, मौ॰ मुजाहिद, शकील अहमद, गुलवीर, अब्दुल्ला हुसैन, अरशद, नगर अध्यक्ष शमशाद मालिक, रहीस अहमद,आस मोहम्मद, जीशान, अजय,पिन्टु प्रजापति, प्रशान्त चौधरी,रवि चौधरी,रोहित चौधरी,नौशाद अहमद, सुलेमान,ताहिर सैफी,मंसूर अली,समीर सैफी,आदि मौजूद रहे।