See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-14 05:57:49

एसडीएम ने मामऊ राशन की दुकान का किया निरीक्षण

एसडीएम दीपक कुमार पाल ने शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव मामऊ स्थित राशन की दुकान का निरीक्षण किया है

बुलंदशह शिकारपुर एसडीएम दीपक कुमार पाल ने शिकारपुर तहसील क्षेत्र के गांव मामऊ स्थित राशन की दुकान का निरीक्षण किया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टॉक रजिस्टर फ्री राशन पोस्ट, दुकान राशन स्टॉक की डिटेल बोर्ड पर नही मिली है। एसडीएम ने राशन की दुकान में मिली कमियों को लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर नरेंद्रपाल सिंह को आवश्यक निर्देश दिए हैं। शिकारपुर के गांव मामऊ स्थित राशन का शुक्रवार को एसडीएम दीपक कुमार पाल ने निरीक्षण किया। राशन की दुकान के निरीक्षण के दौरान राशन स्टॉक रजिस्टर सहित दुकान के स्टॉक में भिन्नता मिली है। दुकान के बाहर राशन स्टॉक बोर्ड पर राशन नहीं लिखा, अन्य जरूरी निर्देश को बोर्ड पर नही लिखा गया है। निरीक्षण के दौरान राशन डीलर की दुकान पर काफी कमियां मिली है। जिसको लेकर सप्लाई इंस्पेक्टर को आवश्यक निर्देश दिए हैं। राशन की दुकान के निरीक्षण के दौरान मिली कमियों के आधार पर राशन डीलर से मामले में स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसडीएम ने कहा कि शासन के निर्देश के अनुसार लाभार्थियों को राशन का वितरण किया जाए। बिना किसी हेराफेरी के लाभार्थियों को राशन दिया जाए। राशन में हेरा फेरी करने पर कार्रवाई की जाएगी।