See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-14 05:56:28

जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

चकबन्दी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रेषित प्रारूप एक से 9 की समीक्षा की गई

बुलन्दशहर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में चकबन्दी कार्यों की प्रगति समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। चकबन्दी आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा प्रेषित प्रारूप एक से 9 की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह द्वारा यह निर्देशित किया गया कि सभी प्रारूप पूर्ण रूप से भरे जाएं तथा उसमें भरी गई सूचना किसी भी दशा में गलत नहीं हो। धारा 23 के अन्तर्गत अभी तक जनपद की प्रगति शून्य है। इस सम्बन्ध में सहायक चकबन्दी अधिकारी श्री लक्ष्मीकांत सरोज, श्री दीपक वर्मा तथा श्री देशराज सिंह के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। ग्राम कुंवरपुर, त्योर बुजुर्ग एवं पहासू देहात में धारा 9 क (2) के अन्तर्गत लम्बित वादों के निस्तारण नहीं होने के कारण चकबन्दी अधिकारी श्री संतोष कुमार तिवारी के विरुद्ध कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। धारा 52 के सम्बन्ध में ग्राम खण्डार का कब्जा परिवर्तन का सत्यापन प्रमाण पत्र प्राप्त कर तत्काल धारा 52 का प्रस्ताव प्रेषित करने के निर्देश दिए गए। चकबन्दी अधिकारी श्री संतोष कुमार तिवारी के विषय में बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी द्वारा बताया गया कि वह बिना अवकाश स्वीकृत कराए अनाधिकार रूप से मीटिंग में अनुपस्थित हैं, जिसपर जिलाधिकारी द्वारा स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए गए। पुराने वादों के निस्तारण पर बल दिया गया तथा साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि आदेश में नियत पत्रावलियों में निर्धारित समय के भीतर आदेश पारित किए जाएं तथा किसी भी दशा में उन्हें अनावश्यक लम्बित नहीं रखा जाए। ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज मुकदमों का पत्रावलियों से भौतिक सत्यापन कर लिया जाए। किसी भी दशा में ऑनलाइन दर्ज मुकदमे मिसिलबंद में दर्ज मुकदमों से भिन्न नहीं होने चाहिए। जिन ग्रामों में चकबन्दी का विरोध है वहां बैठक कर ग्राम वासियों को प्रेरित कर चकबन्दी कार्य को आगे बढ़ाएं।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) श्री अभिषेक कुमार सिंह उपसंचालक चकबन्दी श्री संतोष कुमार सिंह एवं बंदोबस्त अधिकारी चकबन्दी तथा चकबन्दी अधिकारी व सहायक चकबन्दी अधिकारीगण उपस्थित रहे।