See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-14 05:53:40

गाड़ी की पहचान पर नहीं हुई गिरफ्तारी,पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल

पीड़ित पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार को पीछे से टक्कर मार दी और कार सवार चारों युवक कार को लेकर फरार हो गए।

हापुड़ । थाना देहात क्षेत्र के  पक्का बाग के पास शंकर गंज के सामने अंडे के ठेले के पास 4 दिसंबर का मामला है जहां रात्रि करीब 9:15 बजे पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार निवासी पन्नापुरी रोज की तरह टहलने के घर से निकले थे जैसे ही पीड़ित पंडित मुरलीधर शर्मा शंकर गंज के पास पहुंचे ही थे। तभी हुंडई क्रेटा गाड़ी नंबर यूपी 37,  7979 में नशे की हालत में बैठे चार युवकों  ने पीड़ित पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार को पीछे से टक्कर मार दी और कार सवार चारों युवक कार को लेकर फरार हो गए।मौके वारदात पर पंडित मुरलीधर शर्मा पत्रकार द्वारा थाना प्रभारी (हापुड़ देहात) को फोन कर सम्पूर्ण मामले की जानकारी दी। इतने में चारों व्यक्ति वहां से भाग गए।। उक्त मामले की तहरीर पंडित मुरलीधर शर्मा द्वारा थाना हापुड देहात में दी गई और थाना हापुड़ देहात पुलिस गाड़ी की तलाश में लग गई लेकिन 10 दिन बीतने और कार की पहचान करने के बाद भी थाना हापुड़ देहात पुलिस कार सवार व्यक्तियों को नहीं पकड़ पाई है। मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार कर में सवार चारों युवाक व्यापारियों के पुत्र बताई जा रहे हैं। जिन पर सत्ताधारी पार्टियों का हाथ बताया जा रहा है। तहरीर देने के बाद भी 10  बाद भी पीड़ित पंडित मुरलीधर शर्मा की एफआईआर दर्ज नहीं हुई है और ना ही उनका अभी तक मेडिकल चेकअप किया गया ये पुलिस पर सवालिया निशान नहीं तो और क्या है।