See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-14 05:42:02

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों एवं गौशाला का किया गया औचक निरीक्षण

मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

हापुड़।  मुख्य विकास अधिकारी श्री हिमांशु गौतम द्वारा विकासखंड गढ़ के ग्राम पोपाई, ग्राम सादुल्लापुर लोधी, ग्राम नानपुर, शाहपुर में मनरेगा के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यों में गुणवत्ता हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए उन्होंने कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जो भी कार्य कराए जा रहे हैं उसमें गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा कुलपुर गौशालाओं का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि आगामी ठंड को देखते हुए गौशाला में संरक्षित सभी गोवंशों हेतु ठंड से बचाव के पर्याप्त इंतजाम किए जाएं। उन्होंने गौशालाओं में गोवंश को हरे चारे, भूसा , स्वच्छ पेयजल एवं साफ सफाई के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान खंड विकास अधिकारी गढ़मुक्तेश्वर , गो संरक्षक एवं संबंधित क्षेत्र के ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।