See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-13 07:57:14

यू मुंबा ने तमिल थलाइवाज को बड़े अंतर से हराया, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचे

18 मैचों में 10वीं जीत के साथ मुंबा ने तीन स्थान की छलांग लगाई है

पुणे । यू मुंबा ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में बुधवार को खेले गए प्रो कबड्डी लीग के 11वें सीजन के 106वें मैच में तमिल थलाइवाज को 47-31 के अंतर से हराते हुए अंक तालिका में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है। 18 मैचों में 10वीं जीत के साथ मुंबा ने तीन स्थान की छलांग लगाई है जबकि थलाइवाज को 17 मैचों में 10वीं हार मिली। मुंबा की जीत में डेब्यूटेंट अजीत चव्हाण (10), जफरदानेश (9), मंजीत (8), लोकेश (4) और परवेश (3) ने चमक दिखाई। दूसरी ओर, थलाइवाज के लिए मोइन शफागी ने 10 अंक के साथ प्रभावित किया। साथ ही साई प्रसाद ने भी पांच अंक लिए। इस सीजन में हरियाणा स्टीलर्स ने बेंगलुरू बुल्स को हराते हुए आज ही प्लेआफ का टिकट कटाया है। बहरहाल, मुंबा ने अच्छी शुरुआत करते हुए चार मिनट के भीतर 4-0 की लीड लेकर थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। जफर ने इसके बाद मल्टी प्वाइंटर के साथ आलआउट लेकर 9-0 की लीड ले ली। सातवें मिनट में हिमांशु ने थलाइवाज का खाता खोला। थलाइवाज ने हालांकि इसके बाद रफ्तार पकड़ी और 4-9 के स्कोर पर मुंबा के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। शफागी लगातार अंक ले रहे थे और उनकी इस शानदार सफलता के दम पर थलाइवाज ने आलआउट लेकर स्कोर 9-10 कर दिया। ब्रेक के बाद चार मिनट के खेल में मुंबा ने 1 के मुकाबले चार अंक लेकर स्कोर 14-10 कर दिया। काफी देर बाद शफागी ने जफर का शिकार कर थलाइवाज के लिए अंक लिया। अगली रेड पर अजीत चव्हाण ने शफागी को आउट कर दिया। इसके बाद हालांकि हिमांशु ने बोनस लिया और नितेश ने मंजीत का शिकार कर स्कोर 13-15 कर दिया। फिर अजीत ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 17-13 कर थलाइवाज के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। थलाइवाज इसका लाभ नहीं ले सके और आलआउट हो गए। हाफटाइम तक मुंबा 22-14 से आगे हो गए थे। इसके बाद मंजीत ने रौनक और बस्तामी को आउट कर लीड 10 की कर दी। शफागी ने हालांकि रिंकू और लोकेश को आउट कर फासला फिर 8 का कर दिया। शफागी ने फिर मंजीत को एंकल होल्ड कर दिया लेकिन फिर डू ओर डाई रेड पर वह लपक लिए गए। अब मुंबा 26-17 से आगे थे। इसके बाद साई ने एक अंक लिया तो जफर ने डू ओर डाई रेड पर दो अंक ले लिए। थलाइवाज अंक ले रहे थे लेकिन मुंबा ने 8 और 9 का फासला बनाए रखा था। इस बीच मंजीत ने रौनक का शिकर कर अजीत को रिवाइव करा लिया। 30 मिनट के बाद मुंबा 30-22 से आगे थे। ब्रेक के बाद मंजीत ने फिर मल्टी प्वाइंट रेड कर फासला 10 का कर दिया। साई ने इसके बाद परवेश का शिकार किया तो जफर ने दो अंक लेकर स्कोर 35-23 कर दिया। जफर ने इसके बाद साई को भी शिकार बना थलाइवाज को आलआउट की ओर धकेल दिया और फिर इसे अंजाम देकर 41-26 की लीड के साथ अपनी जीत लगभग तय कर ली। मुंबा ने हालांकि रफ्तार कम नहीं की और एक मिनट शेष रहते 45-28 की लीड ले ली। थलाइवाज के लिए अब इस मैच में कुछ नहीं बचा था और वे एक बड़ी हार को मजबूर हुए। यह इस सीजन में मुंबा की अब तक की सबसे बड़ी जीत है।