See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-13 07:20:09

जिला मुख्यालय पर किसानों की जेल से रिहाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, डीएम को ज्ञापन सौंपा

जेल में बंद सभी किसानों की बिना शर्त रिहाई व अन्य समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा।

नोएडा । किसानों की तुरंत रिहाई की मांग को लेकर गुरूवार को सीटू सहित कई संगठनों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान सीटू, जनवादी महिला समिति, संयुक्त ट्रेड यूनियन मोर्चा, किसान सभा सहित अन्य संगठनों ने जेल में बंद सभी किसानों की बिना शर्त रिहाई व अन्य समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों को मुख्य वक्ता के रूप में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के सांसद कामरेड एए रहीम, जनवादी महिला समिति की राष्ट्रीय अध्यक्ष मरियम ढबले, दिल्ली एनसीआर राज्य सचिव आशा शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक व अधिकारों को हासिल करने के लिए आंदोलन कर रहे किसानों को गिरफ्तार कर जेल भेजे जाने, किसानों को आतंकित करने के लिए घर-घर पुलिस भेजना, हाउस अरेस्ट करना, लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन करने से रोके जाने की उन्होंने कड़ी निंदा की और गिरफ्तार सभी लोगों को तुरंत रिहा करने की मांग की। इस दौरान सीपीआईएम पार्टी के सांसद एए रहीम के नेतृत्व में सभी संगठनों के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन दिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया की जेल में बंद किसानों से उनके परिजनों व वकीलों को मिलने की छूट दे दी जाएगी और 47 किसानों को आज रिहा कर दिया जाएगा तथा पुलिस घर-घर जाकर हाउस अरेस्ट नहीं करेगी और शेष सभी मुद्दों का जल्द समाधान निकाले जाने का आश्वासन उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रदर्शन के दौरान सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, जनवादी महिला समिति की जिला नेता आशा यादव, रेखा चैहान, गुड़िया देवी, सीटू नेता रामसागर, मनोज कुमार, रामस्वारथ, रामकिशन, टीकम सिंह, पारस रजक, हुकम सिंह, विकास कुमार, सुनील पंडित, लता सिंह, पूनम देवी, एचएमएस नेता रितेश कुमार झा, यूटीयूसी नेता सुधीर त्यागी, टीयूसीसी नेता उदय चंद्र झा, लॉयर्स यूनियन के नेता गजेंद्र सिंह खारी, अरुण प्रताप, मांगेराम भाटी, विनोद भाटी, किसान सभा के नेता पुष्पेंद्र त्यागी, शशांक भाटी, मनोज कुमार, सुरेंद्र यादव, गुरप्रीत एडवोकेट, जितेंद्र भाटी, तिलक देवी, भगत सिंह, सचिन भाटी, किसान नेता इरफान प्रधान सहित अन्य मौजूद रहें।