See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-13 06:39:08

शिव सेना के जिला अध्यक्ष को किया नज़र बन्द

बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की बहन बेटियों के साथ अत्याचार हिंदुओं हत्या के विरोध में एक कार्यक्रम दिल्ली रखा गया था

बुलंदशहर । में  दिल्ली बांग्लादेश दूतावास पर शिवसेना द्वारा एक धरना प्रदर्शन किए जाने पर सर्वेश राणा जिला अध्यक्ष को उन्हीं के घर में नजर बंद किया पूर्ण घोषित कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं की बहन बेटियों के साथ अत्याचार हिंदुओं हत्या के विरोध में एक कार्यक्रम दिल्ली रखा गया था जिसमें माननीय संजय राऊत राज्य सभा सांसद जी वह ठाकुर अनिल सिंह राज्य प्रमुख उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में कार्यक्रम रखा गया था इसीलिए सर्वेश राणा अपनी टीम के साथ दिल्ली जा रहे थे और पुलिस में नजर बंद कर दिया, इस अवसर पर सुधीर सैनी युवा जिला अध्यक्ष दानवीर प्रधान बुलंदशहर प्रभारी सहित लोग मौजूद रहे,