See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-13 06:29:17

सड़कों पर जाम लगने की शिकायतें लगातार मिल रही थी : कोतवाल प्रखर पाण्डेय

पुलिस व नगर पालिका ने हटाया अतिक्रमण दुकानदारों में हड़कम्प

बुलंदशहर  शिकारपुर नगर में सड़कों को अतिक्रमण मुक्त और जाम से राहत दिलाने के लिए वीरवार को पुलिस ने नगर पालिका कर्मचारियों के साथ अभियान चलाया इसके तहत दुकानों के बाहर सड़कों पर रखा सामान जब्त किया कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, ने बताया कि सड़कों पर जाम लगने की शिकायतें लगातार मिल रही थी कई बार दुकानदारों को चेतावनी देने के बावजूद उन्होंने सड़क पर सामान रखना बन्द नहीं किया स्थिति को देखते हुए प्रशासन को सख्त कदम उठाना पड़ा अभियान के दौरान पुलिस ने दुकानों के बाहर रखे फ्लेक्स बोर्ड, केले, सेब, रेहड़ियां सहित कई सामान जब्त किए कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कम्प मच गया और वह तुरन्त अपना सामान समेटने में जुट गए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रखर पाण्डेय, कस्बा इंचार्ज आदेश कुमार, ने कहा कि भविष्य में भी अगर कोई दुकानदार सड़क पर सामान रखेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी प्रशासन का कदम सराहनीय व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मनीष गुप्ता, गोरव मित्तल, मुकेश गर्ग, ने कहा कि पुलिस व नगर पालिका की ओर से चलाया गया अभियान सराहनीय है व्यापार मंण्डल भी दुकानदारों से बार-बार अपील कर रहा है इसके बाद भी कई दुकानदार नहीं मान रहे यह अभियान लगातार चलाया जाना चाहिए जिससे बाजार में जाम की स्थिति न बने  ।