See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-13 06:25:48

वार्ड में सफाई नहीं होने से सभासद बैठा गन्दगी पर : सूर्यकान्त शर्मा सभासद

वार्ड में सफाई नहीं होने से वार्डवासी परेशान

बुलंदशहर  शिकारपुर  नगर पालिका के वार्ड नम्बर 18,20 में साफ-सफाई को लेकर नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है वार्ड के कई मोहल्लों की गलियों व नालियों में गन्दगी बजबजाने लगी है गन्दगी से उठने वाली बदबू से लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो गया वार्डवासी सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पालिका के अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत भी कर चुके है जिसके बाद भी वार्ड का हाल जस का तस है एक ओर नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए नगर पालिका द्वारा जोर-शोर से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तो दूसरी ओर नगर में गन्दगी से लोग परेशान हो रहे है स्वच्छता कहीं भी दिखाई नहीं दे रही है नगर के विभिन्न वार्डों में कई गलियां ऐसी है जहां गन्दगी का अंबार लगा हुआ है जिसे नगर पालिका के अधिकारियों ने अभी तक ध्यान नहीं दिया है मौहल्ले वासियों द्वारा कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके है गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत नगर में स्वच्छता अभियान चलाया गया था और लोगों से अपील की गई थी कि गन्दगी न फैलाएं लेकिन हकीकत में नगर पालिका में केवल दिखावे के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जाता है वार्ड नम्बर 18,20 में फैली गन्दगी से किसी भी अधिकारी का कोई सरोकार नहीं है वार्ड नम्बर 18,20 के गली में न तो नियमित रूप से झाड़ू लगवाई जाती है और न ही नालियों से कचरा निकलवाया जाता है गन्दगी और दुर्गंध से परेशान मौहल्ले वासियों द्वारा कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को लिखित आवेदन दे चुके है लेकिन अभी तक नियमित सफाई शुरू नहीं हो सकी है जिम्मेदार नहीं करते हैं मानिटरिंग नगर को साफ और स्वच्छ बनाने के लिए लाखों रुपए खर्च कर स्वच्छता अभियान चलाया जाता है और निरीक्षण के लिए स्वच्छता टीम भी आती है लेकिन नगर पालिका द्वारा स्वच्छता टीम को उसी जगह ले जाया जाता है जहां सफाई रहती है टीम चिन्हित स्थानों का निरीक्षण कर चली जाती है वार्ड नम्बर 18,20 निवासी सुहेव, जयपाल सिंह, विजय, संजीव गर्ग, गजेन्द्र जैन, अमीत जैन, गायत्री देवी, राजू शर्मा, मनीष जैन, ओमप्रकाश वर्मा, ने बताया कि हमारी गली में न तो नियमित सफाई होती है और न ही कचरा उठाया जाता है वहीं वार्ड नम्बर बीस में कुछ घर जैन समाज के लोगों है जब वे जैन मन्दिर पर पूजा-अर्चना करने के लिए जाते है तो वे नंगे पैर जाते है रास्ते में गन्दगी पढ़ी होने से बहुत नाराज होते है जब इस सम्बन्ध में वार्ड नम्बर 18, 20 के सभासद सूर्यकान्त शर्मा, से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने बताया कि मेरे द्वारा नगर पालिका में कई बार सफाई को लेकर लेटर दे चुका हूं लेकिन वार्ड में सफाई नहीं होती है, जब इस सम्बन्ध में नगर पालिका ईओ नीतू सिंह, से जानकारी करनी चाही तो उन्होंने बताया कि नगर में साफ-सफाई सही चल रही है वार्ड नम्बर 18, 20 का जल्द से जल्द निरीक्षक कर साफ-सफाई कि व्यवस्था देखी जायेगी और वार्ड में सफाई नहीं हो रही है तो इसकी जानकारी करवाती हूं कि वार्ड नम्बर 18, 20 में साफ-सफाई क्यों नहीं हो रही है खबर लिखे जाने तक गन्दगी पड़ी रही  ।