See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-20 12:05:02

प्रमुख समाजसेवी सेठ महावीर प्रसाद मानसिंगका का 97 वां जन्मोत्सव आयोजित किया गया

विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और संगठनों के द्वारा सेठ महावीर प्रसाद मानसिंगका का सम्मान किया जाएगा

वृन्दावन।छटीकरा रोड़/रुक्मणी विहार स्थित सेठ मुरलीधर मानसिंगका सेवा सदन में संस्थापक, प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति सेठ महावीर प्रसाद मानसिंगका का 97 वां जन्मोत्सव दिनांक 21 नवम्बर 2024 को विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के मध्य अत्यंत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया है।जानकारी देते हुए अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा के नगर उपाध्यक्ष डॉ. गोपाल चतुर्वेदी ने बताया है कि कार्यक्रम के अंतर्गत 21 नवम्बर को प्रातः 8:30 बजे से 10:30 बजे तक सुंदरकांड का संगीतमय सामूहिक पाठ किया जाएगा।तत्पश्चात 10:30 से 12:30 बजे तक वृहद संत-विद्वत सम्मेलन आयोजित होगा।जिसमें कई प्रख्यात संत, विद्वान, धर्माचार्य, सेवायत एवं विभिन्न क्षेत्रों के तमाम गणमान्य व्यक्ति भाग लेंगे।तत्पश्चात विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं और संगठनों के द्वारा सेठ महावीर प्रसाद मानसिंगका का सम्मान किया जाएगा।प्रमुख समाजसेवी देवांश मानसिंगका, विश्वविख्यात भागवत प्रवक्ता आचार्य मृदुलकांत शास्त्री, राधे लाल गुप्ता एवं अमित जायसवाल ने सभी से इस आयोजन में शामिल होने का अनुरोध किया है।