See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-13 05:53:42

सर्वाधिक 3.11 लाख की बोली लगी। नीलामी में करीब 20 व्यापारियों ने हिस्सा लिया

20 व्यापारियों ने बोली लगाई जिसमें सर्वाधिक बोली तीन लाख 11 हजार रुपए की लगी

 हापुड़ जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ में पुराने सामान की गुरुवार को नीलामी की गई। बोलीदाताओं ने बोली लगाई। सर्वाधिक 3.11 लाख की बोली लगी। नीलामी में करीब 20 व्यापारियों ने हिस्सा लिया। जनपद हापुड़ की नगर पंचायत बाबूगढ़ में पुराने सामान की गुरुवार को नीलामी आयोजित हुई। डोजर सेट, पाइप, पंखा, कूलर, स्टार्टर, फागिंग मशीन, रिक्शा, लोहे के गेट गाटर, डस्टबिन, हाथ का ठेला, सवारी वाला रिक्शा, कुर्सी, गाड़ी, लाइट कवर समेत कुल 56 आइटम नीलाम किए गए। नीलामी को लेकर पहले ही दिशा-निर्देश जारी हो गए थे जिसके बाद गुरुवार को करीब 20 व्यापारियों ने बोली लगाई जिसमें सर्वाधिक बोली तीन लाख 11 हजार रुपए की लगी। इस दौरान नगर पंचायत बाबागढ़ की चेयरमैन सुधा देवी, तहसीलदार प्रवीण गुप्ता, अधिशासी अधिकारी इला प्रकाश आदि मौजूद रहे।