See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-20 12:02:02

आईपी कॉलेज में दो दिवसीय नैक निरीक्षण हर्षोल्लाह से संपन्न हुआ

कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने अपनी प्रस्तुतीकरण में कॉलेज की गतिविधियों के बारे में संक्षेप में बताते हुए नैक टीम को अवगत कराया

बुलंदशहर। बुलंदशहर में आईपी कॉलेज में दो दिवसीय नैक निरीक्षण हर्षोल्लाह से संपन्न हुआ।निरीक्षण टीम में प्रोफेसर शशि बब्बर अध्यक्ष, प्रोफेसर कुलभूषण चंदेल सदस्य समन्वयक, डॉ विजय जोशी सदस्य शामिल रहे।कार्यक्रम के आरंभ में कॉलेज के प्राचार्य अरविंद कुमार ने अपनी प्रस्तुतीकरण में कॉलेज की गतिविधियों के बारे में संक्षेप में बताते हुए नैक टीम को अवगत कराया। इसके उपरांत आई०क्यू०ए०सी० समन्वयक प्रोफेसर पूनम पालीवाल सहित सभी विभाग अध्यक्षों द्वारा अपने विभागों के बारे में विस्तार पूर्वक प्रस्तुतीकरण दी।नैक टीम के द्वारा सभी विभागों की जांच व  सर्वेक्षण किया गया। कक्षाओं में निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों एवं शिक्षकों से वार्ता की गई।इसके साथ कंप्यूटर लैब इग्नू एवं राजश्री टंडन अध्ययन केंद्र। एन०सी०सी० एवं एन० एस० एस० एवं बोटैनिकल गार्डन का भी निरीक्षण किया गया।नैक टीम ने कॉलेज के पुरातन छात्रों एवं वर्तमान छात्रों व उनके अभिभावकों से मिलकर विस्तार पूर्वक कॉलेज के विषय में चर्चा करी सभी से संतुष्ट होकर नैक टीम ने खुशी जाहिर की। कार्यक्रम में अंत में संस्कृति कार्यक्रम के माध्यम से बुलंदशहर की संस्कृति को देखकर और विद्यार्थियों की प्रस्तुति देखकर नैक टीम के सदस्यों ने खुद मंच से मंत्र मुक्त होने की बात कही कॉलेज के सभी बातों से संतुष्ट होकर कॉलेज की तारीफ करी।इस अवसर पर अभिभावक वर्तमान छात्र एवं पुरातन छात्र एवं प्रबंध समिति की अध्यक्षा श्रीमती नीना मित्तल सचिव राकेश कुमार गर्ग उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता एवं प्रदीप अग्रवाल एवं पुरातन छात्र अभिनव वर्मा ,विकास कुमार, आईडी गुप्ता आदि से संवाद किया।