See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-12 11:50:05

नगर में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं:चेयरमैन किशनपाल

वार्ड 11 की तीन सीसी सड़कों का चेयरमैन ने किया लोकार्पण

 जहांगीराबाद। नगरपालिका वार्ड नं 11 मोहल्ला कायस्थवाड़ा में राज्य वित्त आयोग से लाखों रुपये की लागत से तीन सीसी रोडो का उद्घाटन चेयरमैन किशनपाल लोधी ने शिलापट से पर्दा हटाकर किया।  वार्ड सभासद सुल्तान अंसारी के नेतृव में वार्डवासियों ने चेयरमैन व सभासदों का ढोल नगाड़ा व फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर चेयरमैन किशनपाल लोधी ने कहा कि वार्ड नं 11 कायस्थवाड़ा में तीन सीसी गलियों में सड़कों का उद्घाटन किया गया जो राज्य वित्त आयोग से निर्माण कार्य किया गया है सबसे पहले वार्ड न0 11 कायस्थवाड़ा की सीसी सड़के बनकर तैयार हुई है यह सराहनीय कार्य है।  चेयरमैन ने कहा कि नगर में पालिक दुआरा  करोड़ो के विकास कार्य तेजी से चल रहे है जिसका शुभारंभ वार्ड 11 से शुरू हो गया है। वार्ड सभासद मोहम्मद सुल्तान अंसारी ने कहा कि तीन गलियों के अलावा तीन गलियों का अभी निर्माण कार्य शुरू होने वाला और शेष बाकी कार्यों  का  निर्माण कार्य शीघ्र कराया जायेगा। इस मौके पर सभासद मनमोहन अग्रवाल, सभासद पति आदेश शर्मा, पूर्व सभासद नरेंद्र पटेल ने कहा कि चेयरमैन किशनपाल लोधी के नेतृव में नगर में विकास कार्य तेजी से किये जा रहे है। इस मौके पर आजाद प्रधान,संजय लोधी,   राजेश वर्मा, जरीफ मास्टर,रिहान अंसारी, यूसुफ साबरी, आबिद अंसारी,उमेश अंसारी,खुर्शीद अंसारी, अबरार चौधरी, मुकेश वर्मा,योगेश वर्मा,जावेद अंसारी,मुन्ना चौहान समेत आदि मौजूद थे।