See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-12 11:45:39

खुर्जा औद्योगिक पार्क के प्रोत्साहन हेतु कार्यशाला का आयोजन हुआ

खुर्जा औद्योगिक पार्क के प्रोत्साहन हेतु अलका मोटल बुलंदशहर में कार्यशाला का आयोजन हुआ।

बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित खुर्जा औद्योगिक पार्क के प्रोत्साहन हेतु अलका मोटल बुलंदशहर में कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यशाला में मा0 आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे0, मा0जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ अंतुल तेवतिया, मा0 विधायक सदर श्री प्रदीप चौधरी, मा0 विधायक खुर्जा श्रीमती मीनाक्षी सिंह, मा0 विधायक अनूपशहर श्री संजय शर्मा, मा0 विधायक सिकंदराबाद श्री लक्ष्मीराज सिंह, जिलाधिकारी श्री चन्द्र प्रकाश सिंह, एसएसपी श्री श्लोक कुमार, उपाध्यक्ष बुलंदशहर खुर्जा विकास प्राधिकरण डा0 अंकुर लाठर, सीडीओ श्री कुलदीप मीना सहित सम्बंधित अधिकारी एवं उद्यमियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यशाला में खुर्जा औद्योगिक पार्क योजना के बारे में संक्षिप्त रूप से विवरण के बारे में जानकारी दी गई।