See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-12 11:34:36

सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा का हुआ आयोजन

शाहपुर रोड देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन हुआ

हापुड़। जनपद हापुड़ में शाहपुर रोड देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल गढ़मुक्तेश्वर में सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन हुआ जिसमें कक्षा 2 से कक्षा 5 तक के 230 छात्र, छात्रों  अपनी प्रतिभा देखने के लिए प्रतिभाग किया, 11 दिसंबर 2024 को सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा में गणित विभाग का पेपर कराया गया वहीं प्रबंधक राजेन्द्र सिंह व प्रिंसिपल मंजु चौधरी ने बताया कि बच्चों के चहुमुखी विकास सिल्वर जोन ओलंपियाड परीक्षा से छात्र छात्रों स्व मूल्याकंन हेतु ऐसे परीक्षा होते रहना चाहिए ताकि बच्चों का आगे आने वाली परीक्षा की स्थिति मज़बूत होती रहे,स्कूल प्राइमरी जोन कोर्डिनेटर प्रियांशी चौधरी, ने बताया कि प्रथम,द्वितीय, तृतीय स्थान पर आने वाले बच्चों को स्कॉलर शिप, कुछ धन राशि और उनकी आगे की शिक्षा में आर्थिक सहायता दी जाएगी, बाकी उत्तीर्ण बच्चे को भी पुरस्कृत किया जाएगा इस मौके प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह जूनियर प्राइम विंग कोऑर्डिनेटर राहुल चौधरी ,  कोऑर्डिनेटर कविता चौधरी, रेखा तोमर , अलीशा , सोनू चौधरी , एग्जाम सेल इंचार्ज अब्दुल रउफ आदि लोगों ने परीक्षा संपन्न कराई।