See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-12 11:24:32

गोपाल सिंह ने अपनी जान देकर बचाई स्कूल बस में सवार 40 छात्रो की जान,परिवार में पसरा मातम

बस ड्राइवर गोपाल को मेरठ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हापुड़। मामला मंगलवार की सुबह करीब 7:30 बजे का है जहां ब्रह्मा देवी बालिका विद्यालय की बस यूपी 37 टी 9964 के ड्राइवर बच्चों को लेने के लिए सूदना कट के पास गई हुई थी और बच्चों को वापसी में आते हुए बस के ड्राइवर गोपाल सिंह पुत्र रन सिंह निवास गणेशपुरा मेरठ रोड हापुड़ ने अचानक सामने से आ रहे ओवरटेक करते वाहन से बचने के लिए बस व बच्चों को सुरक्षित करते समय बस का संतुलन बिगड़ने पर बस ड्राइवर गोपाल ने अपनी जान की परवाह न करते हुए छात्र बच्चों को सुरक्षित बचा और बस पेड़ से जा टकरा गई जिससे बस ड्राइवर गोपाल के गंभीर चोट आई और रहागीरो व पुलिस की मदद से गोपाल को उपचार के लिए स्थानीय हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने गोपाल की गंभीर हालत को देखते हुए मेरठ मेडिकल में के लिए रेफर कर दिया लेकिन बस ड्राइवर गोपाल को मेरठ में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिससे परिवार में मातम पसर गया तो वहीं मेरी जानकारी के अनुसार गोपाल के दो बच्चे है जिसमें एक बेटी उम्र 14 वर्ष नाबालिक ओर एक लड़का 18 साल को छोड़ कर चले गए। जहां बुधवार को बस ड्राइवर गोपाल का गनमीत आंखों अंतिम संस्कार किया गया लेकिन खबर लिखे जाने तक ब्रह्मा देवी बालिका विद्यालय मंदिर की प्रबंधक समिति ने इस घटना पर की प्रतिक्रिया नहीं दी है। देखना अब है कि क्या बस ड्राइवर गोपाल के परिवार को स्कूल व सरकार द्वारा कोई मदद मिलेगी या नहीं।