See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-12 11:22:15

जनता के हित में बहादुरगढ़ को ब्लॉक व ग्राम नूरपुर को ब्लॉक बनाए जाने की फिर उठी मांग

जन सहयोग से जनहित पंकज लोधी द्वारा बहादुरगढ़ को ब्लॉक कार्यालय बनाए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है

हापुड़ ।  बहादुरगढ़ को ब्लॉक घोषित करने एवं नूरपुर को ब्लॉक बनाने को लेकर समाजसेवी पंकज लोधी ने मुख्यमंत्री को भेजी पत्रावली पत्रावली  में अवगत कराया की हापुड़ जिले को बने हुए लगभग 13 वर्षों से भी अधिक हो गए हैं जिले के मानक पूरे करने के लिए शासनादेश के अनुसार 10 ब्लॉकों का होना अनिवार्य है जबकि हापुड़ जिले में अभी मात्र चार ब्लॉक है पत्र में मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि जन सहयोग से जनहित पंकज लोधी द्वारा बहादुरगढ़ को ब्लॉक कार्यालय बनाए जाने की मांग कई वर्षों से की जा रही है जिसको मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लिया गया एवं तत्कालीन जिलाधिकारी अनिल ढींगरा द्वारा बहादुर को ब्लॉक बनाए जाने की संस्तुति प्रस्ताव मय मानचित्र के आयुक्त ग्राभय विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ को उपलब्ध करा दिया गया जिसमें सात न्याय पंचायत हैं 38 ग्राम पंचायत हैं एवं 121 553 के लगभग जनसंख्या का प्रारूप भेजा गया जिसकी  जल्द ही ब्लॉक बनाए जाने की घोषणा की चर्चाएं भी जोरों पर रही परंतु राजनीतिक  अपेक्षाओं के चलते ब्लॉक की घोषणा नहीं हो पाई समाजसेवी पंकज लोधी ने तत्कालीन विधायक कमल मलिक को दो  बार उनके निवास कार्यालय गढ़मुक्तेश्वर में सैकड़ो पेज की पत्रावली के साथ में दिया तीसरी बार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ स्थित रमाला मिल में दिसंबर में 2017 को आने के दौरान तत्कालीन जिलाधिकारी हापुड़ का बहादुर को ब्लॉक बनाए जाने संबंधित संस्तुति प्रस्ताव  सैकड़ो पेज की पत्रावली के साथ में पूर्व विधायक को दिया उसके उपरांत वर्तमान विधायक हरेंद्र तेवतिया को चुनाव से पूर्वी ही चुनाव के प्रचार के दौरान गढ़ नगर में बड़े मोहल्ले में  प्रथम बार बहादुरगढ़ को ब्लॉक घोषित करने हेतू पत्रावली दी उसके उपरांत सरकार बनने के बाद हापुड़ में मुख्यमंत्री के आने के दौरान गढ़मुक्तेश्वर में    दिल्ली रोड रोड पर स्थित भाजपा कार्यालय में सैकड़ो पेज की पत्रावली दूसरी बार पुनः दी गई इसके उपरांत  बहादुरगढ़ के सेहल गांव में एक सभा के दौरान तीसरी बार बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाए जाने संबंधित सैकड़ो पेज की पत्रावली वर्तमान विधायक हरेंद्र तेवतिया को पंकज लोधी द्वारा सोपी गई परंतु अभी तक भी बहादुरगढ़ के  ब्लॉक बनाने का शासन में प्रस्ताव उपलब्ध होने के उपरांत भी घोषणा नहीं हो पाई जिसको लेकर समाज से भी पंकज लोधी ने मुख्यमंत्री को बहादुरगढ़ को ब्लॉक बनाने की घोषणा एवं हापुड़ जिले के मानक पूरे करने के लिए हापुड़ जिले के ग्राम नूरपुर को जनता के हित में ब्लॉक बनाए जाने की मांग की पत्रावली भेजी।