See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-12 11:20:22

सैकड़ों माकपा व जन संगठनों के कार्यकर्ताओं ने नमः आंखों से अपने प्रिय नेता कॉमरेड के.एम. तिवारी को दी अंतिम विदाई

कॉमरेड के.एम. तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सैकड़ों लोग जुटे।

नई दिल्ली। कॉमरेड के.एम. तिवारी को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सैकड़ों लोग जुटे। कल (10 दिसंबर 2024) गाजियाबाद जिला कार्यालय और आज (11 दिसंबर 2024) सीपीआई(एम) के राज्य कार्यालय, एच.के.एस. सुरजीत भवन, पर लोगों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। पोलित ब्यूरो के सदस्य कॉमरेड वृंदा करात, नीलोत्पल बसु, तपन सेन, अशोक धवले और एआईएफबी के कॉमरेड देवराजन ने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी। केरल राज्य कमेटी की ओर से कॉमरेड के. राधाकृष्णन (सांसद) और अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन की ओर से कॉमरेड वी. शिवदासन (सांसद) ने पुष्पांजलि अर्पित की। सीटू, एआईडीडब्ल्यूए, एआईकेएस, एआईएडब्ल्यूयू और एआईएलयू जैसे राष्ट्रीय संगठनों के नेतृत्व ने भी श्रद्धांजलि दी। वामपंथी दलों की राज्य कमेटी (सीपीआई, सीपीआई-एमएल, सीजीपीआई, एआईएफबी, आरएसपी) और पार्टी के जन संगठनों (सीटू, जेएमएस, डीवाईएफआई, एसएफआई, एआईएलयू, जन संस्कृति, बांग्ला मंच, जनम) के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। आम नागरिकों ने भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। गौतमबुद्धनगर से माकपा, सीटू जनवादी महिला समिति के कार्यकर्ता लता सिंह, आशा, गंगेश्वर दत्त शर्मा, रामसागर, रामस्वारथ आदि दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सुरजीत भवन नई दिल्ली पहुंचकर अपने प्रिय नेता कामरेड के एम तिवारी को श्रद्धांजलि दी और अंतिम यात्रा में शामिल हुए। सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने बताया कि के एम तिवारी गाजियाबाद, गौतम बुध नगर के बहुत ही सम्मानित ट्रेड यूनियन नेता रहे हैं। उन्होने गाजियाबाद गौतम बुध नगर दिल्ली एनसीआर क्षेत्र के मजदूरों के हक अधिकारों के अनेकों संघर्षों का नेतृत्व और मार्गदर्शन दिया था। गाजियाबाद गौतम बुद्ध नगर दिल्ली के मजदूर हमेशा उनके योगदान के लिए श्रेणी रहेंगे। कॉमरेड तिवारी के पार्थिव शरीर को बाल भवन तक मार्च करते हुए ले जाया गया। उसके बाद उन्हें निगम बोध घाट ले जाया गया। इस दौरान लगातार नारे गूंजते रहे - “कॉमरेड तिवारी अमर रहे।