See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-11-20 11:46:50

ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया

एनसीआर संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद की ब्लड बैंक यूनिट के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया

हापुड़। एनसीआर संतोष  हॉस्पिटल गाजियाबाद की ब्लड बैंक यूनिट के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया , जिसमें रक्तदान करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया गया , और रक्तदान करने से कोई भी दिक्कत परेशानी नहीं आती है, इस विषय पर मेडिकल विशेषज्ञ और डॉक्टर ने अपने-अपने सुझाव दिए, समाज में चली आ रही सभी मिथ का वैज्ञानिक दृष्टिकोण से खंडन किया गया, और रक्तदान महादान इस विचार को बल दिया गया , ब्लड डोनेशन कैंप में भारी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया।ब्लड बैंक प्रमुख डॉक्टर अमित वर्मा जी ने बताया एक रक्तदान तीन लोगों की जिंदगी बचता है ,जीते जी रक्तदान मरणोपरांत अंगदान अवश्य करना चाहिए।ब्लड डोनेशन कैंप को सफल बनाने में संतोष हॉस्पिटल गाजियाबाद की तरफ से , डॉक्टर मयूरिका त्यागी ने कहा कि संतोष हॉस्पिटल समय-समय पर रक्तदान शिविर लगता रहता है और हर साल गुरु पर्व के अवसर पर रक्तदान शिविर लगाया जाता है शशि शुक्ला जी, गौरव चौहान जी,डॉक्टर अरुण, डॉक्टर अंशुल, का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम का आयोजन इंदिरापुरम गुरुद्वारा खालसा हेल्प फाउंडेशन के सहयोग से कराया गया।गुरप्रीत सिंह रमी, यश चड्ढा  का विशेष सहयोग रहा