See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-11 12:45:26

हेरोइन के साथ तस्कर गिरफ्तार

सीमापुरी थाने की क्रैक टीम ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 302 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

नई दिल्ली । सीमापुरी थाने की क्रैक टीम ने ड्रग नेटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए 302 ग्राम हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी याकूब है। पुलिस ने इसके पास से हेरोइन और एक स्कूटी बरामद की है। शाहदरा जिला डीसीपी प्रशांत गौतम ने बताया कि थाना प्रभारी इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह ओबेरॉय की देखरेख में गठित टीम ने 9 दिसंबर को 70 फुटा रोड, नई सीमापुरी, पर हेरोइन के अवैध परिवहन के बारे में कार्रवाई की जानकारी मिली। टीम ने एक व्यक्ति को स्कूटी पर सवार देखा गया। मुखबिर की पहचान के आधार पर, टीम ने पुष्टि की कि यह व्यक्ति हेरोइन की आपूर्ति में शामिल था। टीम ने तुरंत संदिग्ध को पकड़ लिया, जिसकी पहचान याकूब के रूप में हुई, तलाशी लेने पर 302 ग्राम स्मैक बरामद हुई।