See
News
Videos
🚨 Breaking News :
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर परिसर में भीषण आग लगी, दमकल गाड़ियां पहुंचीं | 🚨 | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने मुलाकात की | 🚨 | नड्डा की अध्यक्षता में BJP मुख्यालय में राष्ट्रीय महासचिवों की बैठक जारी | 🚨 | किसान मजदूर संघर्ष समिति ने 7 मई को रेल रोकने का ऐलान किया | 🚨 | संभल मंदिर-मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में फिर होगी सुनवाई | 🚨 |

News details

image
Uploaded On 2024-12-11 12:13:05

नेह नीड़ के चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन की तैयारियां प्रारंभ भव्य रूप से मनाया जाएगा कार्यक्रम-कन्हैयालाल

18 दिसंबर को नहीं नीड का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन भव्य रूप से मनाया जाएगा

हापुड़। जनपद हापुड़ की पावन तीर्थ नगरी ब्रिजघाट  स्थित नहीं नीड के नव निर्मित परिसर में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नेह नीड के संस्थापक कन्हैयालाल एवं मीडिया प्रभारी भारत भूषण गर्ग ने बताया कि 18 दिसंबर को नहीं नीड का चतुर्थ वार्षिक सम्मेलन भव्य रूप से मनाया जाएगा जिसमें नवनिर्मित परिसर का लोकार्पण संत प्रवर प्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य पूज्य अनिरुद्धाचार्य  ब्रह्म ऋषि महेश योगी  एवं मानस मर्मज्ञ पूज्य अतुल कृष्ण भारद्वाज तथा राष्ट्रीय सेवा भारती के राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुधीर कुमार  द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। संस्थान के मीडिया प्रभारी भारत भूषण गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया की वर्तमान में संस्थान में 10 महानगरों की 62 अभावग्रस्त व वंचित बस्तियों के 106 बच्चे अध्यनरत हैं जिनकी समग्र चिंता समाज के सहयोग से नेह नीड कर रहा है। नेह नीड के संस्थापक कन्हैयालाल ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर समस्त क्षेत्र वासियों में उत्साह का वातावरण है एवं दूर-दूर से लोग इस कार्यक्रम में सहभागी होने के लिए अपनी सहमति से सूचित कर रहे हैं। संस्थान के बच्चे अपनी योग्यता व प्रतिभा से समाज में अपना विशेष स्थान बना रहे हैं नेह नीड की अभिलाषा है कि यह बच्चे अपने जीवन को सुव्यवस्थित करते हुए समाज एवं राष्ट्र निर्माण में सहभागी बने। कन्हैया लाल ने समस्त क्षेत्र वासियों को 18 दिसंबर प्रातः 10:00 बजे संस्थान के लोकार्पण एवं चतुर्थ वार्षिकोत्सव का निमंत्रण दिया है